आजाद समाज सेवा समिति का 28वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

आजाद समाज सेवा समिति का 28वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

अमर शहीद खुदी राम बोस की स्मृति व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन
गरीब व निराश्रित 1000 लोगों को कम्बल, 50 छात्राओं को साइकिल व 50 महिलाओं सिलाई मशीन वितरित
जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुल्तानपुर। अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 28वां वार्षिकत्सव सामाजिक संस्था आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर के तिकोनिया पार्क में मनाया गया जिसमें ठंड से बचने के लिए एक हजार गरीबों निराश्रितों को कंबल व जीवकोपार्जन हेतु 50 महिलाओं को सिलाई मशीन, स्कूल व कॉलेजों की जरूरतमंद गरीब 50 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद खुदीराम बोस व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर छात्रा उर्वी सिंह ने शाहिद खुदीराम बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जहां पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं देश के 80 करोड़ आबादी गरीबी और भुखमरी से जूझ रही है। आजादी के 75 साल बाद आज भी लोगों को कंबल, सिलाई मशीन व साइकिल बांटने की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने संस्था संस्थापक सांसद संजय सिंह के तिहाड़ जेल में होने पर कहा कि रात आई है तो अटल सत्य है, सवेरा जरुर होगा, हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है। संघर्ष करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि हमको समझने की जरूरत है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या क्यों की गई थी, क्योंकि वे देश को एक अच्छी नई दिशा देना चाहते थे, गांधी की हत्या एक विचारधारा ने की जो आज सोचने की जरूरत है। सांसद संजय सिंह जेल में हैं, जेल में लड़ने वाला ही जाता है। संजय सिंह जल्दी हम सब के बीच में आएंगे और उनके आने से देश में एक नया बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि आज भी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। बेरोजगारी की हालत यह है कि ग्रेजुएट लोग चपरासी बनने की लाइन में लगे है। मैं हुकूमत वालों से पूछना चाहता हूं कि 500 साल तक भगवान राम कहां थे, रामराज्य कैसे आएगा? जिस देश में लोग कर्जदार, शिक्षित बेरोजगार, इंसान भुखमरी से मर रहे हैं रामराज्य कैसे होगा।
इसी क्रम में संस्थापक सांसद संजय सिंह की पुत्री वर्तिका सिंह ने पिता द्वारा जेल से लिखे गए पत्र को पढ़कर लोगों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने सेवा के क्षेत्र में आजाद समाजसेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए जिले के अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील किया है कि वे भी अपने संस्था के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों की मदद करते रहें। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संस्थाध्यक्ष अशोक सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संभ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनूप संडा, वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पांडेय, डॉ राधेश्याम सिंह, दिल्ली सरकार में विधायक संजीव झा, पवन शर्मा, अखिलेशपति त्रिपाठी, विधायक दिलीप पांडेय, शाहनवाज कादरी, शशि प्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री डा. संदीप शुक्ला सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, पुत्री वर्तिका सिंह, आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान, कोषाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, दिलीप सिंह, विजय यादव, मकसूद अंसारी, ओम प्रकाश गौड़, डा. आशीष द्विवेदी, अजय सिंह, गिरीश तिवारी उर्फ बबलू, सुरेश सोनी, मीडिया प्रभारी सर्वेश सिंह, विनीत गुप्ता, जीडी पांडेय, बबलू सिंह प्रधान, मयंक पांडेय, इमरान खान, मशूद अहमद, मोहम्मद अहमद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी रविंद्र तिवारी ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent