फिर से चलाई जाएगी 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

फिर से चलाई जाएगी 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

पटना (पीएमए)। पटना व पाटलिपुत्र जंक्शन रेलवे स्टेशन से बरौनी, मुजफ्फरपुर, सासाराम, गया सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बीच 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल किया जायेगा। पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग रेल मंडल की ओर से हाजीपुर रेल मुख्यालय को भेजे गये प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। जिन ट्रेनों को फिर से चलाने की अनुमति मिली है। वे पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलायी जायेंगी।

पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेल खंड, पटना-आरा रेल खंड, पटना-डीडीयू रेल खंड, आरा-सासाराम रेल खंड, डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह रेल खंड, किउल-गया रेल खंड सहित अन्य रेल खंडों के लाखों यात्रियों को काफी सुविधा होगी। जिन 20 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी मिली है, उनमें से सबसे ज्यादा ट्रेनें पटना से अलग-अलग शहरों के लिये हैं। पटना, दानापुर व पाटलिपुत्र जंक्शन रेलवे स्टेशनों से 8 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल किया गया है। यात्रियों को अब पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों से सफर का विकल्प मिलने से सफर सुविधाजनक व काफी सस्ता होगा।

एटीएस ने अलकायदा से जुड़े तीन और आतंकियों को किया गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेल ने जिन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है। उनमें 03221 व 03222 पटना-आरा, 03263 व 03264 पटना-गया, 03203 व 03204 पटना-डीडीयू, 53211 व 53212 सासाराम-पटना, 53349 व 53350 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह, 03671 व 03672 आरा-सासाराम, 53357 व 53358 डेहरी-बरकाकाना, 53627 व 53630 किउल-गया, 53615 व 53616 किउल-जमालपुर, 53611 व 53612 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह, 03343 व 03344 गोमो-बरवाडीह, 03337 व 03338 धनबाद-चंद्रपुरा, 53323 व 53324 सिंदरी टाउन-धनबाद, 05253 व 05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र, 05255 व 05256 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर, 03217 व 03218 बरौनी-दानापुर, 05257 व 05258 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, 05255 व 05256 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर, 03283 व 03284 बरौनी-पटना, 63287 व 63288 बरौनी-पाटलिपुत्र अप-डाउन पैसेंजर ट्रेन शामिल है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent