बसंत पंचमी पर जगह-जगह हुआ मां सरस्वती पूजन

मुस्ताक आलम

वाराणसी। वाराणसी के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना करके पूजा-पाठ किया गया।
इसी क्रम में मोहन सराय प्राथमिक विद्यालय पर जय मां सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष राजाराम यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, सहयोगी नितेश, गोविन्द ,धर्मेन्द्र, सनी गुप्ता, सीताराम यादव, बृजेश यादव, अनुराग, रामू गुप्ता के सहयोग से मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गयी।

इसके अलावा रोहनिया, दरेखू, शहावाबाद, अखरी, अमरा गंगापुर, राजा तालाब, वीरभानपुर, कनेरी, बसंत पट्टी, काशीपुर, जगरदेवपुर सहित अन्य क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके पूजा किया गया।
इसके अलावा भजन-कीर्तन के साथ देवी जागरण व बिरहा कार्यक्रम में पचरा देवी गीत, भक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी। जगह-जगह भण्डारा का भी आयोजन हुआ जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Previous articleTrade | Trải Nghiệm Vô Cùng Đặc Biệt Tại Iwin Club – Thiên Đường Giải Trí Online | 50-2025
Next articleरुद्र शक्ति सेना ने फुटपाथ पर भूखे सो रहे असहाय को खिलाया खाना | #TEJASTODAY