युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली निकालकर दिया संदेश

युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली निकालकर दिया संदेश

मातृ दिवस पर मां को निश्छल प्रेम की अनुभूति मान लिया सम्मान का संकल्प
जितेन्द्र सिंह चौधीरी/अतुल राय
रामेश्वर, वाराणसी। मातृ दिवस पर नमो नमः सेवा दल व रुद्रांश सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रातः पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। इसके पूर्व माँ को निश्छल प्रेम की अनुभूति मानकर सम्मान का संकल्प युवाओं ने लिया। जागरूकता रैली रामेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर रामेश्वर कस्बा, लक्षीपुर, भुइली, हिरमपुर बरेमा होते हुए पंचकोशी मार्ग से दुर्गा मंदिर बरेमा जाकर समाप्त हुआ।
साइकिल रैली में युवाओं व छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से गाँव को हरा भरा रखने का सन्देश दिया।

रैली में ‘धरती माता करे पुकार,’कम हो बच्चे पेड़ हो हजार, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, ‘सांसे हो रही है कम आओ बृक्ष लगाये हम’।’ जल ही जीवन हैं, इसकी रक्षा करे’, ‘कुदरत करे यही गुहार, पेड़ों को न काटो बार-बार, ‘माँ ममता की मूरत है मान-सम्मान की जरूरत है’ आदि नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया।
मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से सम्मानित जगापट्टी ग्राम पंचायत के प्रधान घनश्याम सिंह यादव, पुजारी अन्नू तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधान श्री यादव ने कहा कि यदि पर्यावरण संरक्षित नहीं किया गया तो मानव जाति का जीवन संकट में पड़ जाएगा।

पेड़ों के अभाव में वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है जो कई तरह की बीमारियों का कारण बन रहा है। अन्य वक्ताओं ने मातृ दिवस पर माँ को निश्छल प्रेम की अनुभूति और ममता की मूरत बताकर सम्मान करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार केएल पथिक, पुजारी अन्नू तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, पर्यावरण प्रहरी रंजीत तिवारी, पर्यावरण व जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल, समाजसेवी प्रीतेश त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी ने समारोह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा, अभिषेक, नीलेश, विश्वजीत, जयदीप, किशन त्रिपाठी, अनुष्का, उजाला, सुप्रिया, अन्नू, रंजना, सपना, शुभम, रिशु, लल्लू, आशू, शिव, आशुतोष सिंह, मोनू सहित कई युवा शामिल रहे। रामेश्वर चौकी की पुलिस टीम ने रैली में सड़क सुरक्षा में सहयोग प्रदान किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent