अनैतिक सम्बन्ध के शक में हुई युवक की हत्या

अनैतिक सम्बन्ध के शक में हुई युवक की हत्या

अजय जायसवाल
गोरखपुर। झंगहा इलाके के मोतीराम अड्डा के बंजारी टोला में बुधवार रात अनैतिक संबंध के शक में मनोज निषाद (35) की पीटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-देवरिया हाइवे मोतीराम अड्डा के पास जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे। उधर पुलिस ने पन्ने लाल और मंगेश मौर्या पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह 9 से 10 घंटे तक हाइवे जाम होने की वजह से आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस बीच से रुट डायवर्जन कर गाड़ियों को निकाल रही थी। मनोज मूलरूप से चौरीचौरा के रामनगर के निवासी था। बंजारी टोला में वह अपने ससुराल में रहता था।

मजदूरी करके मनोज जीवन-यापन करता था। मृतक के साले सोनू के मुताबिक बुधवार रात 12 बजे मनोज निषाद मजदूरी करके लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही पन्नेलाल ने रोक लिया। उसने मनोज से कहा कि मेरे घर की महिला के बारे में तुम गलत बात क्यों करते हो। मनोज ने ऐसी किसी बात से इनकार किया लेकिन पन्नले लाल अपने सहयोगी मंगेश के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मरा समझकर छोड़कर आरोपी फरार हो गये। मनोज निषाद अचेत हाल में कोलाहल निषाद के घर के पास पड़े थे। उनके शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।

जानकारी होने पर परिजन लेकर घर चले आए और सुबह उनकी मौत हो गई। मौत से नाराज घरवालों ने पन्ने लाल और मंगेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनके समर्थन में आए गांव के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर पहुंच गए और हाइवे जाम कर दिये। पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद हाइवे से ग्रामीण हटे और पुलिस ने मौत की वजह जानने को शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने साले सोनू निषाद की तहरीर पर नामजद हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो बच्चों का पिता था मनोज
मनोज की शादी मोती राम अड्डा निवासी रामयादल निषाद की बेटी नीता से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। 13 वर्षीय पुत्री खूशबू बड़ी और मनीष 10 वर्ष छोटा। शादी के बाद से ही वह ससुराल में रहकर जीवन-यापन कर रहा था। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि युवक की हत्या के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent