कर्नलगंज तहसील के सामने पानी टंकी पर चढ़ा युवक, मचा हड़कम्प
भूमि विवाद को लेकर किया हंगामा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने भूमि विवाद को लेकर रविवार को स्थानीय तहसील व कोतवाली के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा और कोतवाली लेकर चली गई। मामला कर्नलगंज तहसील व कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। यहां कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला कुम्हरगढ़ी निवासी एक युवक दीपक मौर्य पुत्र बालगोविंद अपने घर पर मकान का निर्माण कर रहा था जिसे दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा डायल 112 पर फोन करके काम रुकवा दिए जाने से नाराज होकर युवक कोतवाली के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां हंगामा करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा। कर्नलगंज कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा और कोतवाली ले जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं उक्त प्रकरण को एक्स (ट्विटर) के माध्यम से डीजीपी, डीएम गोंडा व गोंडा पुलिस के संज्ञान में लाये जाने पर यूपी पुलिस द्वारा गोंडा पुलिस को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश पर गोंडा पुलिस ने दिये गये रिप्लाई में बताया कि मौके पर पुलिस व राजस्व टीम मौजूद है। युवक को समझा-बुझाकर पानी टंकी से नीचे उतार लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस ने युवक को समझा—बुझाकर नीचे उतारा और कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।