योगी सरकार ने किया 8 आईपीएस का तबादला

योगी सरकार ने किया 8 आईपीएस का तबादला

Yogi government transferred 8 IPS

लखनऊ (पीएमए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश और भवन एवं कल्याण के आईजी नवनीत सिकेरा समेत आठों आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है।

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश अब अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी निभायेंगे। इसी तरह पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण नवनीत सिकेरा अब एडीजी कहलायेंगे। उन्होंने बताया कि आईजी एवं एडीजी फायर सर्विस विजय प्रकाश को एडीजी के तौर पर पदोन्नति दी गयी है वहीं डीआईजी अभियोजन विनय कुमार यादव अब विभाग में आईजी होंगे। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के डीआईजी हीरालाल को पदो्न्तित देकर आईजी बनाया गया है। पीटीसी मुरादाबाद में डीआईजी शिवशंकर सिंह अब आईजी होंगे।

वुमेन पावर लाइन 1090 में एसपी रविशंकर छवि की पदोन्नति डीआईजी के पद पर की गयी है जबकि एसपी तकनीकी सेवायें प्रतिभा अम्बेडकर को विभाग में डीआईजी बनाया गया है। हालांकि ये सभी अधिकारी प्रमोशन वाली पोस्ट का कार्यभार भी संभाल रहे थे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent