उत्तर प्रदेश कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

उत्तर प्रदेश कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

अतुल राय
वाराणसी। बाबतपुर आरटीओ ऑफिस के पास रमईपट्टी जमालपुर गांव में मुगल शहीद बाबा और नेता जी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में विराट उत्तर प्रदेश कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें छोटी-बड़ी सैकड़ों कुश्ती हुई। खास बात रही की जीते और हारे सभी पहलवानों को इनाम दिया गया। कुश्ती 40 किलोग्राम से लेकर 75 किलोग्राम से ऊपर तक के पहलवानों ने जोर आजमाइश की।

दंगल में दिल्ली, हरियाणा, लखनऊ, गोरखपुर, हरियाणा सहित अन्य जगहों के मशहूर पहलवानों ने भाग लिया जिसमें पवन यादव डीएलडब्ल्यू ने रिंकू यादव गया सेठ को, विवेक यादव अहरक ने जिलाजीत यादव को, रोशन पटेल शिवपुर ने गुलशन यादव को, मुन्ना यादव गाजीपुर ने रामजन्म यादव वाराणसी को, विकास यादव आजमगढ़ ने विपिन पाल सोनभद्र को, हरीश गौतमबुध नगर ने अभिषेक वाराणसी को, सर्वेश यादव गाजीपुर ने संदीप यादव मिर्जापुर को, शेर सिंह मथुरा ने राजू यादव वाराणसी को, कपिल धामा बागपत ने अखिलेश गौतमबुद्ध नगर को, आर्यन मुजफ्फरनगर ने सुशील यादव वाराणसी को, बलुआ गुर्जर मुजफ्फरनगर ने सिद्धार्थ देवरिया को पराजित किया। इसके अलावा कई कुस्तिया रोमांचक और बराबर पर छूटी।

दंगल के मुख्य अतिथि राजपाल कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), कैलाश नाथ यादव (पूर्व मंत्री), मनोज सिंह डब्लू (पूर्व विधायक), रामाश्रय यादव (चेयरमैन भारतीय कुश्ती संघ), सुजीत यादव लक्कड़ (सपा जिलाध्यक्ष) रहे। संचालन और स्वागत लालजी यादव और रामसेवक यादव (मास्टर) ने किया। रेफरी की भूमिका वेद प्रकाश यादव, भैरव यादव, शिवधनी पहलवान, अशोक पहलवान ने निभाई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent