गोद भराई के दिन विश्व स्तनपान कार्यक्रम सप्ताह का हुआ समापन

गोद भराई के दिन विश्व स्तनपान कार्यक्रम सप्ताह का हुआ समापन

विजय कुमार
नरहट, नवादा (बिहार)। सोमवार को नरहट के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक सप्ताह से मनाया जा रहा विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने बताया कि सभी केन्द्रों पर दोनों कार्यकम बहुत ही अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया गया। केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए यह बताया गया है माँ के लिए ब्रेस्टफीडिंग कितना जरूरी है। रोजाना पांच सौ कैलोरी बर्न करता है। ह्रदय रोग और डायबिटीज की आशंका कम हो जाती है। ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर का खतरा घट जाता है। दूसरी महिलाओं के मुकाबले डिप्रेशन स्तर कम हो जाता है। वहीं शिशु के लिए मां के दूध अमृत के समान है। इसमें जरूरी पोषक तत्व रहता है। यह आसानी से पचता है और गैस नहीं बनती है। माँ का दूध में एंटीबॉडी के कारण बच्चों में संक्रमण बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। ब्रेस्टफीड से अचानक होंने वाली मौत की आशंका घट जाती है। मां का दूध का कोई विकल्प नही है। गोद भराई के बारे में उन्होंने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं को अच्छी सेहद के लिए पोषण की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर माह की 7 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर गर्भवती महिलाएं सहित अन्य लोग मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent