चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के 5वें दिन पॉक्सो एक्ट 2012 पर हुआ वर्कशॉप

चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के 5वें दिन पॉक्सो एक्ट 2012 पर हुआ वर्कशॉप

राम प्रकाश गौतम
फ़िरोज़ाबाद। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के 5वें दिन आओ बच्चों के मित्र बने कार्यक्रम के तहत साती रोड स्थित पंडित हरदयाल शर्मा इंटर कॉलेज में पॉक्सो एक्ट 2012 पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को लैंगिक अपराधों तथा गुड टच बैड टच के साथ बालिका सुरक्षा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानु प्रताप प्रभारी थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट फिरोजाबाद ने बच्चों को बताया कि पाक्सो एक्ट 2012 लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण से के लिए बनाया गया है जिसकी सुनवाई स्पेशल कोर्ट द्वारा की जाती है।

इस कानून के तहत बच्चों के साथ होने वाली छेड़छाड़ एवं उनको गलत तरीके से छूना अभद्रता व अश्लील बातें करने वाले अपराधियों को सजा का प्रावधान है। उन्होंने यह भी कहा कि बाल श्रम में लिप्त बच्चों के साथ भी लैंगिक अपराध होते हैं। उन्होंने अपील किया कि जहां भी ऐसे बच्चे देखे जाएं जो बाल श्रम में लिप्त हैं ऐसे बच्चों की मदद के लिए 1098 डायल कर उनकी मदद कर सकते हैं। भावना चौधरी बाल कल्याण अधिकारी थाना मक्खनपुर ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप स्कूल जाते समय रास्ते में बाजार जाते समय या कहीं सार्वजनिक स्थान पर कोई पीछा करता है।

कोई अभद्र शब्द का इस्तेमाल करता है। अश्लील बातें करता है तो आप चाइल्ड लाइन 1098 डायल करें तथा पुलिस हेल्पलाइन 112 पर भी शिकायत कर सकते हैं। पुलिस 24 घंटे बच्चों की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बालिकाओं को आत्म सुरक्षा करने के कई गुण बताएं। चाइल्डलाइन के निदेशक डॉ जफर आलम ने कहा कि आओ बच्चों के दोस्त बने कार्यक्रम हर साल बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत आज पांचवें दिन बच्चों को पाक्सो एक्ट 2012 तथा बालिका सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि चिराग सोसाइटी वर्ष 2011 से जनपद फिरोजाबाद में चाइल्ड हेल्पलाइन जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है, का संचालन में कर रही है। चाइल्डलाइन को विभिन्न तरह के मामले प्राप्त होती हैं। इसका निपटारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर किया जाता है। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अंशुल शर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज विद्यालय में जो कार्यशाला रखी गई है, वह चाइल्डलाइन का सराहनीय प्रयास है। हम चाइल्डलाइन का आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला हमारे विद्यालय में होती रहेंगी। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम, जाकिर फिरोजाबादी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद परवेज, दिलीप शर्मा, शाहनवाज खान, गीत, चांदना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent