दलबदलुओं के सहारे! नेता जी बेचारे

दलबदलुओं के सहारे! नेता जी बेचारे

बसपा, सपा व भाजपा का पांच साल का हाल
अंकित दूबे (प्रदेश प्रवक्ता)
अखिल भारतीय युवा संघ वै से तो दलबदल की राजनीतिका खेल कोई नया नहीं है परन्तु स्वतंत्रता के बाद अपने नए लोकतंत्र की स्थापना के बाद राजनीति में विचारधारा भले अलग रही परंतु राजनितिकों ने एक दायरे में रखकर विपक्ष और विरोध की राजनीति की और देश सेवा एवं जनसेवा का अपने को साधक मानते हुए जनता के प्रति जबावदेही समझी और इसी को ध्यान में रखकर राजनीति का चलन था परंतु कालांतर में धीरे-धीरे राजनीति एवं राजनितिक जनहित की बातों को साग कर निजी हित में राजनीति चलन को बिगाड़ के कर बदचलन कर दिया। आज उसी बदचलन राजनीति की बानगी देखने को मिल रही है बात देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की हो रही है यहाँ पिछले लगातार तीन सरकारों की याद दिलाना जरूरी है जब सन् 2007 बहुजन समाज पार्टी की स्पष्ट बहुमतको सरकार बनी तो माना गया स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाना जरूरी है इससे यहां की जनता एवं मतदाता को परिपक्व समझा जाता है।

इसके पहले लगातार खिचड़ी सरकार और मध्यावधि चुनाव से ऊबकर जनता ने स्पष्ट बहुमत की बसपा की सरकार इस उम्मीद से बनाई कि बिना दबाव के सरकार अच्छा काम करेगी, और मायावती के काम करने का अंदाज ही अलग था अपनी ऊंगलियों पर सरकार को नचाने वले अफसरशाहियों को अपने इशारों पर कत्थक करा दिया। आपको याद होगा जब मुख्यमंत्री का दौरा जनपद में होता था तो न जाने कितने अधिकारियों को दिल का दौरा पड़ गया, ऐसी हनक बनाई बसपा कैडर के कार्यकताओं के जाने पर अच्छे-अच्छे कलक्टर कुर्सी छोड़कर खड़ा हो जाते ऐसा लगा मानो वास्तविक अंबेडकर और काशीराम की सामाजिक समता मूलक परिकल्पना साकार हो गई हो, यह बात मनुवादियों को बहुत बुरा भी लगने लगी हांलाकि उन्हीं मनुवादियों को अपशब्द रतिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार का नारा देकर में दलितों की मसीहा बनने वाली बहन जी के सुर 2007 के चुनाव में बदल गया और नारा दिया रहाथी नहीं गणेश है ब्रह्म, विष्णु, महेश हर और बहुतायत धनपशु ब्राह्मणों एवं यादव बाहुल्य सीट पर यादवों को टिकट बेचकर ऐसी जातिगत गणित बैठाई कि स्पष्ट बहुमत की सरकार तो बन गई परंतु सरकार बनने के बाद एक जाति विशेष को बढ़ावा देकर थाने से लेकर डाकखाने तक चारो तरफ घूसखोरी का ऐसा तांडव मचाय कि जनता कराह उठी हर अधिकारी से पूछने पर कहता क्या करे ऊपर पहुंचाना है।

हद तो तब हो गई जब नेता जी लोगों को हर जन्मदिन पर पैसा जुटाकर सोने के मुकुट और हीरे की अंगूठी देनी पड़ती थी, विकास के नाम पर खाली पड़ी लखनऊ के सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर पार्क और बेशकीमती पत्थरों की हाथी लगवा दी बताते हैं कि पत्थर राजस्थान से और कारीगरी उड़ीसा से बाजार मूल्य के दस गुने रेट पर आए थे। बहरहाल जनता की गाढ़ी कमाई का सत्यानाश इस सरकार ने कर दिया। जिसके बाद 2012 के चुनाव में प्रमुख विपक्षी के रूप में खडी. समाजवादी पार्टी को भी जनता स्पष्ट बहुमत से जिताया अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने नई योजनांए, सड़क, बिजली पा एंबुलेंस आदि के क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखो परंतु नौकरी से लेकर ठेकेदारी तक एवं विभिन्न राजनीतिक पदों पर एक ही जाति विशेष का बोलबाला रहा, यहाँ तक कि इस सरकार में सरेआम गंडागर्दी आम हो गई, नौकरियों में भ्रष्टाचार का आलम यह था कि चयनित अभ्यर्थियों।

की पूरी लिस्ट सरकार के चाचाओं के हाथ से फाइनल होती थी जिससे आम युवाओं में काफी रोष उत्पन्न हो गया अतिपिछड़ों, अतिदलितों एवं सामान्य वर्ग को हासिए पर रखकर सरकार मनमाने ढंग से चलने लगी। इस लूट खसोट में जातिगत अफसरों ने भी बहती गंगा खूब हाथ धोया यह तांडव युवाओं को बर्खास्त नहीं हो सका और 2017 के चुनाव में नहीं बहुजन समाज पार्टी सिर्फ जातिविशेष दलित तक सिमटी वहीं समाजवादी पार्टी यादव और मुस्लिम वोटरों तक सिमट कर रह गए और बसपा तथा सपा के जितने भ्रष्ट नेता थे भाजपा की हवा को भांपकर जातिगत वोटो की सौदागरी कर भाजपा में एंट्री मार लिए भाजपा को सरकार बनाने की जल्दी थी जबकि यहाँ बताना जरूरी है कि भाजपा अगर इन भ्रष्ट दलबदलुओं को न भी लेती तब भी उसकी सरकार बन जाती परंतु अपने मूल कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर टिकट दलबदलुओं को दिया और बहुमत की सरकार बन गई नई भाजपा सरकार में दलबदलू अच्छा ओहदा भी पा गए परंतु सरकार को शुरुआती समय तक संघ एवं भाजपा संगठन ने चलाया और योगी।

आदित्यनाथ हाथी दांत की तरह रहे और विधायक और मंत्री शो पीस थे, दलबदलुओं की बात हो मत करिए पंचारों के मुंह खून लगा था परंतु बेचारे विवस थे करें सरकार के उत्तरार्थ में योगी अपने पू तेवर में आ गए और विश्वस्त नौकरशाहों की टीम बनाकर अपनी धुआंधार बैटिंग शुरू किए, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश गुंडे माफियाओं का बहुतायत एनकाउंटर हुआ और तमाम अवैध एवं अनैतिक तरीके से कब्जेदारों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

 renatus nova capsule uses in hindi, renatus nova customer care number, renatus nova capsules price in punjab, renatus nova company wikipedia, renatus nova company profile, renatus nova result, renatus nova distributor id, renatus nova dosage, renatus nova details in hindi, renatus nova dose, renatus nova diabetes, renatus nova dp price, renatus nova disadvantages, renatus nova effects, renatus nova user video experience, renatus nova flipkart, renatus nova for diabetes, is renatus nova good for piles, renatus nova how to use, renatus nova hindi, renatus nova helpline number, renatus nova head office contact number, renatus nova in hindi, renatus nova www.com, renatus nova youtube, renatus nova capsule review, renatus nova 600, renatus nova about, renatus nova on amazon, about renatus nova in hindi, about renatus nova medicine, renatus nova usage, renatus nova effects, renatus nova use, renatus nova capsule review, renatus nova capsule, renatus nova.in, renatus nova on flipkart, renatus nova capsules uses, renatus nova capsules, renatus nova ingredients

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent