17 वैश्य बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़कर अपना हक़ लेंगे: ध्रुवचन्द जायसवाल

17 वैश्य बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़कर अपना हक़ लेंगे: ध्रुवचन्द जायसवाल

अजय जायसवाल
गोरखपुर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश द्वारा 10 मार्च दिन रविवार को गोरखपुर में आयोजित बैठक के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चन्द जायसवाल एवं उत्तर प्रदेश महासचिव संगठन डॉ संजय जायसवाल ने जनसंपर्क के दौरान जिला महराजगंज के टाउन एरिया आनन्द नगर एवं बृजमनगंज के पदाधिकारियों एवं समाज के सम्मानित स्वजातीय बन्धुओं से मुलाकात कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण पत्र प्रमुख रुप से जायसवाल समाज के सम्मानित लोगों में प्रमुख रूप से श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, संजय जायसवाल, आशीष जायसवाल आदि लोगों से आने का आग्रह भी किया गया।एक ब्यान जारी करते हुए हुए प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचन्द जायसवाल ने कहा कि उपरोक्त बैठक में ऐतिहासिक फैसला सर्वसम्मति से लिया जायेगा। अपने समाज के साथ ही सत्ता से वंचित अन्य समाज के लोगों को भी सत्ता में हक़ दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार लोकसभा की 80 सीटों में से 17 सीटें वैश्य बाहुल्य है, उन सभी सीटों पर पिछड़े वैश्यों को प्राथमिकता के आधार पर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है। स्मरण रहे कि अनेकों बार भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से सत्ता में भागीदारी देने हेतु निवेदन किया था किन्तु भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमेशा अनसुनी कर दी, इसलिए मजबूरन चुनाव लड़नें का निर्णय लेना पड़ रहा है। वैश्य बाहुल्य 17 सीटों पर चुनाव लड़कर अपनी पहचान भी खुद बनायेंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 45 सीटों पर वैश्यों के मतदाताओं की संख्या इतनी है कि हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम हैं। इन सीटों पर वैश्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए चुनाव के समय निर्णय लिया जाएगा। श्री जायसवाल ने कहा कि कुछ और वैश्य बाहुल्य सीटें गोरखपुर, कुशीनगर एवं प्रयागराज पर प्रत्याशी का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही उक्त वाराणसी एवं प्रयागराज मंडल के सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव लड़कर अपनी पहचान खुद बनायेंगे। महासभा के लोगों द्वारा तन-मन-धन के साथ कुर्बानी देने का संकल्प लिया है कि आने वाले समय में ऐतिहासिक निर्णय मिल का पत्थर साबित होगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent