बेलवरिया, उदयपुर व मोहनपुर में टीबी रोगियों से मिले डब्लूएचओ की टीम

बेलवरिया, उदयपुर व मोहनपुर में टीबी रोगियों से मिले डब्लूएचओ की टीम

पोषण पोटली वितरण के बाद गांव का टीम ने किया अवलोकन
अतुल राय
हरहुआ, वाराणसी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विश्व टीबी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनपद में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने हरहुआ विकास खंड बेलवरिया, उदयपुर व मोहनपुर गांव में पंचायत भवन हेल्थ वेलनेस सेंटर पर टीबी रोगियों से उनके स्वास्थ्य, धरातल पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। टीबी रोगियों को पोषण पोटली दी। टीबी रोगियों ने विदेशी मेहमानों को धन्यवाद दिया।

पंचायत भवन व हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कनाडा से पियरे ब्लेस, एंड्रूकिक वुड (डायरेक्टर ऑफ जेनेवा ऑफिस) डॉ0 आरबी जोशी (डीडीजी) ऑस्टिन एरिन ओबेफाना, कैटी किड, राइट, अनेसोफ़े मोनेस्याहु, मेरी रेस्ट रेपो, मार्क एगीन्टन, फिलिप इन बोगुआ, मसूद तथा जनपदस्तरीय अधिकारियों
के पहुंचने पर ब्लाक अधिकारियों, प्रधान व गांव की बच्चियों ने तिलक लगाया और आरती उतारी। पुष्प वर्षा के” टीबी हारेगा इंडिया जीतेगा” के गगन भेदी नारे लगाए गए। डब्लूएचओ की टीम ने आशा कार्यकर्तियों से रोगियों को दवा पहुंचाने, खिलाने में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

शिनुबाला कृष्णन, डा प्रभु, धर्मराव, डा बमन, हिमांशु, प्रभारी डॉ सन्तोष कुमार, नोडल अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह, प्रभारी डा0 दीपकेश्वर, प्रधान बेलवरिया अशोक पटेल, प्रधान उदयपुर सुधधु, प्रिंस चौबे अध्यक्ष युवक मंगल दल, प्रधान मोहनपुर श्रवण पटेल, सुरेंद्र यादव, अरविंद सिंह,एच ईओ सतीश गुप्ता, सचिव संजय गुप्ता, सचिव बीना सोनकर, सचिव ओम प्रकाश यादव की देख—रेख में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा विदेशी मेहमानों के हाथों पोषण पोटली वितरित किया गया।

विदेशी मेहमानों ने भारत के गमव एवं संस्कृति को नजदीक से देख कई जानकारी ली। रहन सहन, भाषा शैली, ग्रामीणों के पहनावा सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अवलोकन किया। ग्रामीणों से मिलकर एक दूसरे को खुशियां बांटी। बीपीएम बसंतलाल श्रीवास्तव समेत ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण, रामजी यादव, आकाश देव, जितेंद्र पांडेय, पिंटू, अजय पटेल, विपिन कुमार, विनोद साव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent