हेलमेट लगायें–जीवन बचायें

हेलमेट लगायें–जीवन बचायें

अभियान में अब तक यातायात नियमों का पालन न करने पर 19821 वाहनों पर हुई कार्यवाही
रविन्द्र शर्मा एडवोकेट
फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान “नो हेलमेट नो पेट्रोल” के अन्तर्गत जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल से सम्बन्धित होर्डिंग्स लगवाये गये हैं।

समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों/कर्मियों को अवगत कराया गया है कि बिना हैलमेट के मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल न दें एवं समस्त पैट्रोल पम्पों पर सम्बंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल के मो0 नम्बर चस्पा कराये गये हैं जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस की मदद ली जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना तथा सडक दुर्घटना से उनके जीवन को बचाना है।

बताया गया कि जनपद में अभियान के दौरान यातायात निमयों का पालन करने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 48.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। पिछले वर्ष माह अक्टूबर में जहां 37 लोगों को सडक दुर्घटना में अपनी जान गवानी पडी थी वहीं यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट का उपयोग करने की वजह से इस वर्ष माह अक्टूबर में 2021 की अपेक्षा बहुत ही कम लोगों की मृत्यु सडक दुर्घटना में हुयी है। ऐसे में सभी जनपदवासियों से अपील है कि कृपया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहने साथ ही यह भी ध्यान रखे की हेलमेट ठीक से बँधा है या नही, क्योकि कई बार दुर्घटना में हेलमेट खुल जाता है और व्यक्ति को गम्भीर चोट पहुँचने की संम्भावना बनी रहती है।

जनपद के सभी आमजनों से अपील है कि सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों पर पडोसियों को हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें। पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ। समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अभियान के अन्तर्गत अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर न चलने वालों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है अभियान के दौरान 1 से से 30 अक्टूबर तक कुल 19,821 वाहनों के चालान किये गये है।
साथ ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं पार्कों आदि में जाकर स्कूली विद्यार्थियों एवं आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया है और यातायात नियमों का पालन करने के लिये शपथ दिलायी गयी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब के नशे में एवं नींद आने पर वाहन ना चलाने की हिदायत सम्बंधी होर्डिंग्स लगाकर उन्हें जागरुक किया जा रहा है।

जनपद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये यातायात पुलिस द्वारा ऑटो के रूट निर्धारित कर दिये गये हैं जिससे ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चलते हैं और जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न होती है। साथ ही जनपद में हाईटेक आईटीएमएस प्रणाली से यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध चालन की कार्यवाही भी की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent