गर्मी के ऑरेंज अलर्ट में भी खराब पड़े वाटर कूलर

गर्मी के ऑरेंज अलर्ट में भी खराब पड़े वाटर कूलर

विभागीय लापरवाही के चलते राहगीर व स्कूली बच्चों को नहीं मिल रहा ठण्डा पानी
पुतले की तरह खड़े होकर प्यासे को तरसा रहा वाटर कूलर, केवल कर रहा प्रचार
अनिल कश्यप
हापुड़। भीषण गर्मी के चलते रविवार को जनपद हापुड़ ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया था तो वही भीषण गर्मी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा महीनों पूर्व से लगातार बैठक कर व्यवस्था दुरुस्त करने के दावे किए जा रहे थे लेकिन दाबो की पोल तब खुलती दिखाई दी जब पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) ने ज्ञापन के द्वारा प्रशासन का ध्यान उस तरफ मोडा।
जानकारी के अनुसार रविवार को पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। इसमें उन्होंने बताया कि हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित आर्य कन्या पाठशाला कॉलेज के पास एक वाटर कूलर काफी समय से खराब पड़ा हुआ है लेकिन गर्मी को देखते हुए भी वह सही नहीं कराया गया है जिसके चलते राहगीरों को इधर-उधर से पानी पीकर गर्मी से राहत मिल रही है। आर्य कन्या कॉलेज में हापुड़ के आसपास से हजारों की तादाद में लड़कियां आती है तो वहीं कॉलेज के पास शमशान घाट भी है जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है तो वहीं स्वर्ग आश्रम रोड भी वर्तमान में सर्वाधिक चलने वाली रोड में से एक है जिस पर कभी कभी जाम जैसी असुविधा का मिलना भी अब आम बात हो गई है।
बापजूद इसके प्रशासन का इस और ध्यान नहीं जाता है और वाटर कूलर पुतले की तरह खड़ा हुआ आने जाने वाले राहगीरों को मुँह चिढ़ाता रहता है। प्रदीप गर्ग ने बताया कि पिछले वर्ष भी व्यापार बंधु की बैठक में इस समस्या से अवगत कराया गया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई जिसके बाद अब डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।

प्रचार का सूचना पट्ट बन गया वाटर कूलर
यूं तो वाटर कूलर ठंडे पानी के लिए मशहूर होते हैं लेकिन जब विभाग लापरवाह हो जाता है तो वही ठंडा पानी पिलाने वाले वाटर कूलर कभी-कभी प्रचार का सूचना पट बनकर रह जाते हैं। तस्वीरों में खराब पड़े वाटर कूलर को यदि ध्यान से देखा जाए तो इस पर साफ-साफ शब्दों में सबसे ऊपर लिखा हुआ है “शीतल जल प्याऊ” जिस प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित राज्यसभा सांसद कांता कर्दम का नाम व फोटो भी लगा हुआ है तो वहीं उस पर लिखा है कि यह वाटर कूलर सांसद निधि 2021-22 से लगाया गया है। ठीक उसके नीचे प्राइवेट कंपनियों द्वारा अपने सूचना पट चिपका दिए गए हैं। अब लोग इधर से जो गुजरते हैं तो मन में तो ठंडा पीने की लालसा रहती है लेकिन वह पानी न पीकर केवल प्रचार व बिज्ञापन को ही पीकर निकल जाते हैं। ऐसा ही हल केवल इसी कुलर का नहीं जनपद में अन्य कई जगहों पर भी इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिलती है लेकिन गर्मी में अलर्ट तो जारी हो जाता है लेकिन वाटर कूलर की स्थिति ज्यो की त्यों बनी रहती है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent