Advertisement

UPPCL के सुपरवाइजर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

Must Read

- Advertisement -

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लासा गांव में यूपीपीसीएल के तहत कराये जा रहे कार्य में उपयोगी सामान को लेने गये सुपरवाईजर को आधा दर्जन मनबढो ने पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित घायल अवस्था में पहुंच पुलिस को तहरीर दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंवारा थाना के कठार गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक सिंह यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्य मे ठेकेदार द्वारा सुपरवाइज़र रखा गया है। ठेकेदार लासा गांव मे कुछ सामान छोड रक्खा था। जिसे अभिषेक सिंह लेने गया था। सामान नही देने और ठेकेदार को लिवा कर आने के लिए कहते हुए उसे आधा दर्जन लोगों ने लाठी डण्डा से पीटकर घायल कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। थाने पहुच कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लासा गांव में यूपीपीसीएल के तहत कराये जा रहे कार्य में उपयोगी सामान को लेने गये सुपरवाईजर को आधा दर्जन मनबढो ने पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित घायल अवस्था में पहुंच पुलिस को तहरीर दे दी है।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग से गुरूवार की रात को फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसी रात क्षेत्र के मलहज तिराहे से चार गो तश्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने मय हमराह गुरुवार की रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेलवे क्रासिंग से फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी बड़ागांव निवासी साकिब उर्फ शादाब पुत्र स्व. मोबीन कुरैशी व ओले उर्फ जिसान पुत्र सगीर अहमद को धर दबोचा। अभियुक्त साकिब उर्फ शादाब के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। कई मामलों में वांछित चल रहे उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिब उर्फ शादाब व उसके रिश्तेदारों के यहां से लोग आते हैं और गो मांस की तस्करी करते हैं। उस रात भी उक्त अभियुक्त गाय काटने के लिए ही बाहर से आए थे और उनके चार रिश्तेदार जो पहले भी गो मांस ले जाया करते थे, वे भोर में आ रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर क्षेत्र के मलहज तिराहे पर मांस ले जाने हेतु वाहन का इंतजार करते हुए चार गो तस्करों गुफरान पुत्र मो. अनीस, सानुल्ला पुत्र नुरुल हसन, इनामुल हसन पुत्र नुरुल हसन और महफूज पुत्र अमीरूल हसन निवासी थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को हिरासत में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंवारा थाना के कठार गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक सिंह यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्य मे ठेकेदार द्वारा सुपरवाइज़र रखा गया है। ठेकेदार लासा गांव मे कुछ सामान छोड रक्खा था। जिसे अभिषेक सिंह लेने गया था। सामान नही देने और ठेकेदार को लिवा कर आने के लिए कहते हुए उसे आधा दर्जन लोगों ने लाठी डण्डा से पीटकर घायल कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। थाने पहुच कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

चंदवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित, इनामियाँ शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म सहित आईपीसी की धारा 452/376/506 व 5/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त रमेश कुमार बिन्द पुत्र स्व. सुदेशी बिन्द निवासी कोपा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को एक अदद कट्टा, 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस, 315 बोर संग गिरफ्तार कर लिया। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की रात थाना खेतासराय के ग्राम नदौली में विवाहिता ने घर के दालान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। विवाहिता के पिता ने दहेज के लिए पुत्री को मारने का आरोप सुसरालवालों पर लगाया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नदौली गांव में शशिकला 28 वर्ष अपने पति गुलाब चंद गौतम के साथ घर के कमरे में सोई थी। रात करीब दो बजे जब पति गुलाब की आंख खुली तो देखा कि पत्नी शशिकला नहीं थी। खोजने पर देखा कि घर के दलान के लकड़ी की कड़ी में साड़ी का फंदा लगाकर लटक रही है। पति ने घटना की सूचना पुलिस तथा पत्नी के मायके वालों को दी। स्थानीय लोगों की माने तो आत्महत्या के पीछे पति पत्नी की कलह बताई जा रही है। मृतक विवाहिता का मायका खुटहन थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर में है। शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी एक पुत्री शिवांगी 3 वर्ष है। मृतक विवाहिता के पिता ने पति गुलाब चंद गौतम पर दहेज के लिए प्रताड़ना देने और पुत्री को मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। सड़क पर चलना मुश्किल, लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क की दुर्दशा देखकर लोग यह कहने को मजबूर हो जाते हैं कि सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढ़े में सड़क। फिलहाल खस्ताहाल जर्जर गड्ढेदार सड़क पर चलने को मजबूर लोग अनायास ही दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बक्शा रसिकापुर लोहिंदा मार्ग का निर्माण 2013-14 में प्रारंभ हुआ था। इसका निर्माण मई 2014 में पूर्ण हो जाना था लेकिन 2017 तक निर्माण कार्य चला। 5 वर्ष का अनुरक्षण काल निर्माण इकाई ने 2019 में पूर्ण दिखाकर मरम्मत का कार्य बंद कर दिया। ऐसे में 2020 में सड़क टूटकर पूरी तरह से बिखर गई। 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में देरी व लापरवाही को लेकर निर्माण इकाई पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। मयन्दीपुर, लोहिन्दा चौराहा से बंधवा तक सड़क टूटकर पूरी तरह से बिखर गई है। सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। दिन में तो किसी प्रकार इस सड़क पर 15 किलोमीटर की दूरी घंटे-डेढ़ घंटे में तय की जा सकती है लेकिन रात के समय में इस सड़क पर चलना किसी भारी जोखिम से कम नहीं है। ऐसे में बाइक, साइकिल व पैदल यात्री सड़क में बने गड्ढों में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Jaunpur News : श्वेता प्रथम, मोनी द्वितीय, आकाश—विकास तृतीय आये

Jaunpur News : श्वेता प्रथम, मोनी द्वितीय, आकाश—विकास तृतीय आये सोनू गुप्ता रामपुर, जौनपुर। इंफिनिटी कॉलेज आप में पैरामेडिकल साइंस एंड...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This