लाखों नगदी, जेवरात सहित धरे गये शातिर चोर

लाखों नगदी, जेवरात सहित धरे गये शातिर चोर

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 36 हजार 600 रुपये, चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन, घटना में प्रयोग किया गया वाहन व 475 ग्राम मारफीन बरामद करने में कामयाब हुई है। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा शाकिर उर्फ शाकिब पुत्र मुबारक अली निवासी अजीम नगर व अहमद पुत्र जुबेर निवासी फैजुल्लागंज थाना जहाँगीराबाद तथा चांद बाबू पुत्र गुलाम दस्तगीर निवासी नाला पीरबटावन कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है।

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो बाराबंकी व आस पास के जनपदों में चोरी की घटनाएं करता है। रात में हम लोग आटो से मकानों की रेकी करते है। रेकी किये गये ताला लगे घरों में रात के समय दीवालो को फांद कर, छतों द्वारा घर में घुस कर या सेंध लगाकर घर में रखे आलमारी बक्सो का ताला तोड़कर जेवरात, नगदी, बर्तन, मेंथा ऑयल आदि अन्य सामानो की चोरी कर आपस में बांट लेते है। हम लोग चोरी के जेवरात बर्तन, मेंथा ऑयल अन्य सामान बेचकर अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।

हम लोग शहर बाराबंकी से अन्य थाना क्षेत्रो में चोरी की घटना करने के लिए आटो रिक्शा को लेकर आते-जाते हैं। कुछ दिन पहले शहर कटरा के राजेश्वरी पाठशाला स्कूल के सामने तिराहे के पास मकान में खिडकी के रास्ते से घर के अन्दर घुसकर चोरी की थी। इस प्रकार लगभग 5-6 दिन पहले रात को नबीगंज रोड से आ रहे थे। रास्ते में देखा कि नवीगंज में एक मकान के गेट में ताला लगा हुआ है हम लोग लोहे की राड से घर के गेट का ताला तोडकर घर में घुसकर आलमारी में रखे जेवरात व रूपये चोरी किये तथा इसी आटो से बैठ कर नेपाल बार्डर चले गये थे। जेवरात और कुछ रूपयो को बार्डर के समीप छुपा दिये।

पैसा जब वहां खत्म होने लगा तो वापस आकर झाडियों से जेवरात व पैसा निकालकर आपस में बराबर बांट लिये थे। करीब डेढ माह पूर्व थाना कुर्सी के ग्राम दौलतपुर में एक मकान के चहर दीवारी से चढ़ कर जीने के रास्ते से नीचे कमरे में रखे बक्से से नकदी व जेवरात चोरी किया एवं थाना बड्डूपुर में भगौली गांव में मकान के पीछे की बाउन्ड्री फांदकर घर के अन्दर घुसकर 02 करपा मेंथा ऑयल व इस्तेमाली गहनों को चोरी किया गया था। थाना मो0पुर खाला ग्राम हलबलपुर एक मकान में नकदी व जेवरात की चोरी इसी प्रकार की गई थी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent