25 टन से अधिक भार वाले वाहनों का स्योढ़ा पुल पर प्रतिबंधः डीएम

25 टन से अधिक भार वाले वाहनों का स्योढ़ा पुल पर प्रतिबंधः डीएम

जिलाधिकारी ने आरआईटीईएस की रिपोर्ट के बाद दिया निर्देश
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्योढ़ा पुल के जर्जर होने के सम्बन्ध में स्योढ़ा पुल का निरीक्षण आरआईटीईएस से कराया, जिस पर आरआईटीईएस द्वारा तत्काल पुल की मरम्मत कराये जाने एवं पुल के ज्वाइंट्स में स्टील के प्लेट्स लगाकर तत्काल गैप्स को ढकने की जरूरत बतायी। जिससे कि गैप्स और अधिक न बढ़़ने पायें। इसके साथ ही पुल से गुजरने वाले वाहनों में भार मे अधिकतम मात्रा 25टन से अधिक न हो, की रिपोर्ट दी है।

उक्त पुल के सम्बन्ध में राइट्स की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने जनहित के दृष्टिगत थाना गिरवां, तहसील नरैनी स्थिति स्योढ़ा पुल से मात्र उन्ही भारी वाहनों के आवागमन करने के निर्देश दिये हैं, जिनका ट्रक सहित कुल भार क्षमता 25 टन से अधिक नही हो। उन्होंने 25 टन से अधिक भार वाले वाहन स्योढ़ा पुल से न गुजरकर जनपद के किसी अन्य मार्ग से आवागमन कराये जाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने इन आदेशों का शत्-र्प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु उप जिलाधिकारी नरैनी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया है।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी को यह भी निर्देशित किया है कि अग्रिम आदेशों तक के लिए दोनों ओर से (मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) स्योढ़ा पुल पर प्रवेश करने से पूर्व भारी वाहन, जिनका ट्रक सहित कुल भार 25 टन से अधिक न हो, की जांच करने हेतु राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुल के दोंनो ओर लगाकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि ड्यूटी में तैनात अधिकारी गण यह सुनिश्चित करेंगे कि पुल से गुजरने वाले सभी वाहनों में पठनीय नम्बर प्लेट लगा हो तथा नम्बर प्लेट को टैम्पर्ड न किया गया हो।

उन्होंने छतरपुर जिला प्रशासन से भी जनपद छतरपुर की सीमा से जनपद बांदा की सीमा में स्योढ़ा से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच/चेकिंग कराने का अनुरोध किया है, जिससे कोई भी वाहन 25 टन से अधिक भार लेकर उक्त पुल से गुजरने न पाये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-1 को निर्देशित किया है कि आरआईटीईएस की रिपोर्ट के अनुसार पुल की रिपेयरिंग तथा पुल के ज्वाइंट्स को ढ़कने हेतु स्टील प्लेट्स एवं ड्यूटी स्थल पर सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगवायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent