राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

युसूफ खान
धौलपुर (राजस्थान)। राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बालिका सशक्तिकरण हमारे सपने हमारी उड़ान थीम पर आधारित मेरी बेटी मेरा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेरणा नगर धौलपुर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर मुकेश कुमार गर्ग एवं संकल्प विकास शंकरपुर राजीविका सीएलएफ सैंपऊ की अध्यक्ष पार्वती कुशवाहा ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ धौलपुर रहे। कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए ताकि सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सके और बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने बेटियों को सबल बनाने की बात कहते हुए जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने बालिकाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुऐ आगामी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के टिप्स दिए। एडीपीसी समग्र शिक्षा मुकेश कुमार गर्ग ने बालिकाओं के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं और आत्म रक्षा के संबंध में अपने विचार रखे। सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा एवं राजीविका सीएलएफ सैंपऊ की जिला अध्यक्ष पार्वती कुशवाह ने संबोधन दिया और बेटियों का उत्साह बढ़ाया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता दहेज प्रथा विषय पर आयोजित हुई। अन्य प्रतियोगिताओं में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य,भाषण ,नाटक,कविता,पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो भेंटकर सम्मान किया। प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। अतिथियों व निर्णायकों को मोमेंटोंभेंटकर सम्मान किया गया।

निर्णायक मंडल में एपीसी बबिता पराशर, प्रधानाचार्य रमन परमार, मारग्रेट बार्टी पीरामल फाउंडेशन रहे। कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत, एपीसी विशाल गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी बालिका शिक्षा केके गर्ग, व्याख्याता भगवान सिंह मीना, प्रधानाध्यापक कस्तूरवा गांधी आशा गुर्जर, हॉस्टल वार्डन दुर्गावती राना, आजम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent