भारत-नेपाल के प्रगाढ़ मधुर सम्बन्ध में वैश्य समाज का सबसे बड़ा योगदानः राजा चौधरी

भारत-नेपाल के प्रगाढ़ मधुर सम्बन्ध में वैश्य समाज का सबसे बड़ा योगदानः राजा चौधरी

पटना। एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री रघुवर महासेठ के आमंत्रण पर नेपाल के जनकपुर धाम में नेपाल वैश्य युवा संघ द्वारा आयोजित एकता एवं जनगणना कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुँचे। स्थानीय सांसद प्रमोद साह, स्थानीय विधायक परमेश्वर साह, नेपाल वैश्य चेतना महासंघ के अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, नेपाल वैश्य युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चंद साह, प्रदेश 2 अध्यक्ष राजू कुमार साह, हीरा साह, वरिष्ठ पत्रकार मिश्री लाल मधुकर, पत्रकार ओम प्रकाश साह, पत्रकार पूरन साह, मिथिला पकवान के प्रमुख शेफ महेश साह इत्यादि जैसे दर्जनों वैश्य समाज के विशिष्ट प्रतिनिधियों ने चौधरी का स्वागत और सम्मान किया।

श्री चौधरी ने कहा कि भारत और नेपाल के प्रगाढ़ मधुर संबंध के निर्माण में वैश्य समाज का सबसे बड़ा योगदान है। वैश्य समाज सदैव प्रेम और सहयोग के साथ सभी समाज को जोड़कर चलना जानता है। श्री चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज के सभी उपजातियों को आपस में एक दूसरे के साथ बेटी और रोटी का संबंध रखना चाहिए, इससे वैश्य समाज और मजबूत होगा तथा उसका विकास एवं विस्तार होगा। जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनगणना के जाति कालम में अपने उपजाति के साथ आगे या पीछे वैश्य अवश्य लिखें। इससे वैश्य समाज की पूरी जनगणना भी हो जाएगी और साथ ही संपूर्ण वैश्य समाज में एकजुटता का माहौल भी बनेगा।

कार्यक्रम के पश्चात पूर्व उपप्रधानमंत्री ने श्री चौधरी को अपने आवास पर आमंत्रित किया। वहां उनकी पत्नी पूर्व मंत्री एवं सांसद जूली महासेठ ने चौधरी एवं भारत से विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीतामढ़ी से आई राजद की प्रखर नेत्री सीमा गुप्ता का हृदय से स्वागत किया। चारों नेताओं के बीच वर्तमान में भारत और नेपाल के संबंधों के बीच आए आई कुछ समस्याओं और रेलवे के शुरुआती देरी पर बृहद चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या से जनकपुरधाम के बीच रामायण सर्किट रोड बनने के बाद भारत और नेपाल के संबंध और मधुर तथा पारिवारिक हो जाएंगे। भारत और नेपाल के बीच मधुर पौराणिक और पारिवारिक संबंध हैं, जो युगों से चला रहा है एवं आगे भी सदा इसी तरह चलता रहेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent