उत्तर प्रदेश सरकार भी हरियाणा सरकार की तरह 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करे : ध्रुवचंद जायसवाल | #TejasToday

उत्तर प्रदेश सरकार भी हरियाणा सरकार की तरह 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करे : ध्रुवचंद जायसवाल | #TejasToday

हरियाणा। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अपने नागरिकों के लिए प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाकर नौकरिया आरक्षित करके हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य को स्वीकृति हेतु भेज दिया। बिना देरी किए बीते (दो) 2 मार्च 2021 को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने हेतु स्वीकृत प्रदान कर दिया। श्री खट्टर सरकार ने भाजपा की नीतियों के अनुसार आरक्षण लागू कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने नागरिकों के लिए 75% आरक्षण प्राइवेट सेक्टर में लागू करें, जिससे उत्तर प्रदेश के कार्यरत मजदूर मायूस, नर्वस, हताशा के शिकार न हो एवं उनका मनोबल ऊंचा रहे वह गर्व से कह या महसूस कर सके, कि हमारे भी मुख्यमंत्री श्री योगी ने हम लोगों के हक़ में फैसला लिया है।श्री योगी जी के अथक प्रयास से गोरखपुर में खाद कारखाना बनकर तैयार हो रहा है कुछ ही महीनों में उत्पादन शुरू होनेवाली है यहां भी बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरियां मिलेंगें। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज से अनुरोध है कि शीघ्र हरियाणा सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के नागरिकों के हित को ध्यान रखते हुए प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण का विधानसभा में बिल लाकर दोनों सदनों से पारित कराकर कानूनी तौर से व्यवस्था करें जिससे यहां के लोगों को नौकरियां मिल सकें। उक्त ब्यान अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने जारी किया।

प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद की छात्रा अन्नू बनी ब्रांड एम्बेसडर | #TejasToday

ध्रुवचंद जायसवाल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से यह भी अनुरोध किया कि जिस प्रकार बिहार प्रदेश की सरकार ने बिहार प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला फरवरी 2020 में ही विधानसभा में प्रस्ताव पर बिना किसी अवरोध उत्पन्न किये पक्ष एवं विपक्ष सर्वसम्मति से बिल पास कर दिया। उत्तर प्रदेश में भी जाति आधारित जनगणना कराने की समुचित व्यवस्था करें, जिससे उत्तर प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर कानूनी तौर पर जिसकी जितनी जनसंख्या होगी उतने प्रतिशत जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिल सके। जनसंख्या के अनुपात में ही संविधान में व्यवस्था की गई है आरक्षण की। हमारा समाज भी आरक्षण प्राप्त करने में बराबर की हिस्सेदारी प्राप्त कर सके एवं उत्तर प्रदेश में सभी समाज के लोगों को बराबर हिस्सेदारी मिले सकें। आरक्षण के सम्बंध आये-दिन विवाद उत्पन्न होने लगा है उस पर भी विराम लग जाएगा और भाईचारा भी कायम रहेगा।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्टसर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent