अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की हुई मौत, एक घायल

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की हुई मौत, एक घायल

रंजीत सिंह
कालपी, जालौन। एक बार फिर नगर के नेशनल हाईवे स्थित अमलतास तिराहे पर झांसी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारने से दो स्कूली छात्रों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु कानपुर ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब एक बजे अमलतास तिराहे स्थित पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान की कोठी के सामने स्थित कट से मोटरसाइकिल पर सवार निखिल विश्वकर्मा (17 वर्ष) पुत्र अरुण विश्वकर्मा निवासी राजेपुरा कालपी जो कि एमएसवी इंटर कालेज का नौवीं का छात्र था तथा उसका साथी शिवम पाल (14 वर्ष) पुत्र राम प्रकाश पाल निवासी ग्राम नरहान हाल निवास राजेपुरा कालपी जो कि कक्षा आठ का सनराइज का छात्र था वह अपनी मोटरसाइकिल से अपने तीसरे साथी कृष्णा सिंह (17 वर्ष) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम उरकरा कलां हाल निवासी आलमपुर कालपी मोटरसाइकिल पर सवार थे तभी झांसी की ओर से आ रहे ट्रक कंटेनरने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससें निखिल व शिवम की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा उसका एक और साथी कृष्णा पुत्र जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया गया जहां उपचार के बाद उसे कानपुर रिफर कर दिया गया।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर ट्रक कंटेनर को सुपुर्दगी में लेते हुए कोतवाली पहुंचाया तथा ट्रक चालक मौके से भाग निकला। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त काफी मशक्कत के बाद कर पाई तथा दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई के लिए भेजा गया। उधर इस हृदय विदारक घटना से पीडि़त परिजनों में कोहराम मच गया।

निखिल की मौत से मातम में बदली खुशियां
चार दिन बाद जिस घर में शहनाई गूंजनी थी वहां मातम छा गया। निखिल विश्वकर्मा पुत्र अरुण विश्वकर्मा की बहन की शादी 8 दिसंबर को होनी थी तथा घर में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन रविवार को दुर्घटना में मौत निखिल की से उसके घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। वह अपने घर में बड़ा था तथा छोटी बहन की शादी थी तथा एक छोटा भाई और है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent