अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की हुई दर्दनाक मौत

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की हुई दर्दनाक मौत

हादसे में चार हुये घायल, अस्पताल में कराये गये भर्ती
एक अन्य हादसे में चालक ट्रक चालक की हुई मौत
तेजस टूड़े ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। अन्ना मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे महुआ के पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसा जौनपुर के गुड़ांव निवासी सूर्यकांत मिश्र (50) पुत्र जटाशंकर मिश्र सूरत में रहकर टेंपो चलाने का काम करता था। उसके भतीजे नवीन मिश्रा की रविवार को शादी थी। सूर्यकांत अपने अन्य चार मित्रों के साथ कार से नैनी प्रयागराज जा रहा था। तभी जैसे ही इनकी कार खुरहंड गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक कार के आगे मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग कार में फंस गए।

हादसे से कार में सवार सूर्यकांत मिश्र, राजमनी सरोज (50) पुत्र श्याम लाल पालगांव भदोही, नीरज, सुनील दीपक घायल हो गए। सभी लोग काफी देर तक कार में फंसे रहे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला। सभी को मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया। वहां डाक्टरों ने सूर्यकांत को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई सुनील ने बताया कि उसके भतीजे की शादी थी। सूर्यकांत शादी में शामिल होने के लिए अपने अन्य मित्रों के साथ निजी वाहन से आ रहा था। तभी अन्ना मवेशी को बचाने में यह हादसा हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम के अलावा एक बेटी और एक बेटा छोड़ गया है।

इसी तरह ओवरलोड बालू भरे ट्रकों की इन दिनो चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार की रात चिल्ला थाना क्षेत्र के बाईपास के पास आरटीओ ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग को देखकर बालू भरे ट्रक को चालक तेज रफ्तार दौड़ाने लगा। इसी बीच सामने से आ रहे खाली ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। इससे खाली ट्रक के चालक की मौत हो गई। उसका सहयोगी चालक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी े अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी रामकुमार सोनकर (40) पुत्र महावीर सोनकर ट्रक चलाता था। वह शुक्रवार की रात खाली ट्रक लेकर बांदा आ रहा था तभी बांदा से बालू भरकर ट्रक फतेहपुर की तरफ जा रहा था। चिल्ला बाईपास के समीप ओवरलोड ट्रकों की आरटीओ द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बालू भरे ट्रक चालक ने देखा तो ट्रक को बैक करके मोड़ने लगा।

तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। इससे खाली ट्रक के चालक रामकुमार सोनकर की मौत हो गई। सहयोगी चालक विमल घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक अपने पीछे पत्नी रीता के अलावा दो बेटी और एक बेटा छोड़ गया है। घटना की जानकारी मृतक के छोटे भाई अरविंद ने दी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent