चंदन अग्रहिर
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खैरुदीनपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक व साइकिल की भिडंत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी 32 वर्षीय शिवचरन पुत्र राधेश्याम गुरुवार को साइकिल से घर आ रहा था कि आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरुदीनपुर गांव के समीप सामने आ रही तेज रफ्तार बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें 55 वर्षीय बाइक सवार अज्ञात भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।