दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव आयोजन झांसी में

दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव आयोजन झांसी में

विद्वानों व कलाकारों का होगा समागम, रामायण पर आधारित होंगे कई कार्यक्रम
मुकेश तिवारी
झांसी। रामायण कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन दो मार्च से झांसी में होगा। प्रभु श्रीराम की कथा के मूल और प्रेरक तत्वों को रेखांकित करने और उसकी ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रदेश के 16 नगरों में आयोजित हो रहे इस उत्सव श्रृंखला की छठी कड़ी में झांसी में यह दो दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।

बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले झांसी में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करते हुए रानी लक्ष्मी बाई ने अपना बलिदान दिया, संस्कृति विभाग के अयोध्या शोध संस्थान द्वारा यह उत्सव शृंखला प्रदेश के पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन तथा लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के सहयोग से राजकीय संग्रहालय में आयोजित की जा रही है।

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लवकुश द्विवेदी ने बताया कि दो दिवसीय समारोह का उद्घाट्न दो मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उद्घाट्न समारोह के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त डा. आदर्श सिंह एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार होंगे। अध्यक्षता नगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक करेंगे।

तदनन्तर ‘बुंदेली लोकजीवन में राम’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें प्रो. बहादुर सिंह परमार, प्रो. मुन्ना लाल तिवारी, राम प्रकाश गुप्त, वैभव गुप्त, शंकर शरण त्रिपाठी एवं प्रो. पुनीत बिसारिया विचार व्यक्त करेंगे। उसी दिन सायंकाल सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें बुंदेली गायन, बुंदेली राई नृत्य, कथक नृत्य नाटिका तथा चिरगांव की रामलीला का मंचन होगा।

लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के निदेशक डा. अतुल द्विवेदी ने बताया कि 3 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से काव्याराधन का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि नागा मोहनदास पीठाचार्य होंगे तथा विशिष्ट अतिथि झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव एवं सीडीओ जुनैद अहमद होंगे। काव्याराधन में संजीव दुबे, पवन तूफान, रिपुसूदन नामदेव, अभिषेक बबेले, संजय राष्ट्रवादी (सभी झांसी), संजीव सरस (कोंच), डॉ अनुज भदौरिया (उरई), अभिषेक अरजरिया (ललितपुर), प्रतिमा मिश्रा (प्रयागराज), रुचि बाजपेयी (जालौन) काव्य पाठ करेंगे।

सायं 5 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम तथा विशिष्ट अतिथि जिला धर्माचार्य महंत विष्णुदत्त स्वामी एवं गोपीनाथ मंदिर के महंत बसंत विष्णु गोलवरकर धर्माचार्य होंगे। इस मौके पर बुंदेली गायन, श्रीराम पर आधारित भक्ति संगीत एवं महोबा के शिवशक्ति रामलीला मंडल द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम होगा।

रामायण कॉन्क्लेव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के तत्वावधान में ‘लोक में राम’ पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड महाविद्यालय एवं संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में रामायण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent