सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के गड़हर सिरकोनी निवासी दो सगे भाइयो को आकाशीय बिजली मारने से दोनों भाई झुलस गए। लोगो ने आनन फानन में सदर हॉस्पिटल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम साफ होने के कारण छोटू यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 13 वर्ष, फोटू यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 12 वर्ष गड़हर पुल पर घूमने गए थे। उसी समय तेज हवा व बारिश होने लगीं तो दोनों भाई एक पेड़ के नीचे खडे हो कर बारिश रुकने के इंतजार में रहे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी। जिससे दोनों भाई झुलस गए। जिसे परिवारजन सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे है।