आकाशीय बिजली से दो भाई झुलसे

सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के गड़हर सिरकोनी निवासी दो सगे भाइयो को आकाशीय बिजली मारने से दोनों भाई झुलस गए। लोगो ने आनन फानन में सदर हॉस्पिटल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम साफ होने के कारण छोटू यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 13 वर्ष, फोटू यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 12 वर्ष गड़हर पुल पर घूमने गए थे। उसी समय तेज हवा व बारिश होने लगीं तो दोनों भाई एक पेड़ के नीचे खडे हो कर बारिश रुकने के इंतजार में रहे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी। जिससे दोनों भाई झुलस गए। जिसे परिवारजन सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे है।

  सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के गड़हर सिरकोनी निवासी दो सगे भाइयो को आकाशीय बिजली मारने से दोनों भाई झुलस गए। लोगो ने आनन फानन में सदर हॉस्पिटल ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम साफ होने के कारण छोटू यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 13 वर्ष, फोटू यादव पुत्र रमेश यादव उम्र 12 वर्ष गड़हर पुल पर घूमने गए थे। उसी समय तेज हवा व बारिश होने लगीं तो दोनों भाई एक पेड़ के नीचे खडे हो कर बारिश रुकने के इंतजार में रहे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी। जिससे दोनों भाई झुलस गए। जिसे परिवारजन सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे है।

जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर व तालाब के चारों तरफ पौधरोपण किया गया। समाज को पर्यावरण व जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूक करने व मानव जीवन को सुगम बनाने में वृक्षों की महत्ता के दृष्टिगत भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ व भवनाथपुर ग्रामसभा के प्रधानपति महेन्द्र राजभर ने पांच सौ पौधों का ब्रिकगार्ड सहित रोपण किया। जिसमें मुख्य रूप से आम, शीशम, सागौन, अमरूद, कदम आदि के पौधे शामिल हैं। चन्दन ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष एक पौधरोपण की जिम्मेदारी ले लें तो भावी पीढ़ी को हम एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण दे सकते हैं। प्रधानपति महेन्द्र राजभर ने बताया कि अभी दो हजार पौधों का रोपण ग्रामसभा के अलग-अलग स्थानों पर होगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पौधों के संरक्षण और देखभाल की शपथ लिया। इस अवसर पर अमन सिंह, छोटेलाल, प्रदुम्न कुमार, रोहित, सूरज गिरि आदि उपस्थित रहे।

Previous articleकैंडल मार्च निकालकर शहीद पुलिस को दी श्रद्धांजलि
Next articleकोरोना संदिग्ध की लाश उतारकर भाग निकले एम्बुलेंस कर्मी