बकरी पालकों को दिया गया प्रशिक्षण

बकरी पालकों को दिया गया प्रशिक्षण

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। इब्तिदा सांस्था के महिला आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक मानिकपुर के हरिजनपुर, केकरामार, मज गुरदरी, करोहा, ऐल्हा और उमरी गांव की 187 महिला बकरी पालकों को उन्नत बकरी प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आवास व्यवस्था, खान-पान, पौषण, बीमारियों से बचाव और नश्ल सुधार को लेकर जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बकरी के खान-पान के लिए उनको खिलाने के लिए चारा, दाना-पानी की जानकारी दी। बकरियों को स्वस्थ्य रखने के लिए सप्ताह में एक बार आधा चम्मच हल्दी पानी पिलाना, नीम की पत्ती खिलाएं, बकरी की ढाण लोहे की बनवाएं और उसमें काला नमक डाल कर रखें। बकरियों की देखभाल के लिए बकरियों का आवास साफ-सुथरा हवादार व जंगली जानवरों से सुरक्षा करने वाला होना चाहिए। बकरियों में जू और चिंचडी, फडकिया, खुरपका, मुंहपका और पीपीआर के रोगों से बकरी को बचाने के लिए घरेलू व प्राथमिक उपचार के साथ बीमारी आने से पूर्व टीकाकरण कराने को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर दिनेश नायक, ब्लाक कॉर्डिनेटर लक्ष्मी नारायण राठी, राम औतार, फील्ड समन्वयक लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent