जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में सलोन सर्किल के दो थाना जोन में अव्वल

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में सलोन सर्किल के दो थाना जोन में अव्वल

सलोन व डीह थाना सहित जिले के तीन अन्य थाना भी शामिल
मेहनत लायी रंग, जिले को प्रदेश में 7वां व जोन में मिला प्रथम स्थान
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। यूं तो जनपद में 18 थानों कि जिम्मेदारी पांच सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के जिम्मे है किंतु हाल ही में योगी सरकार द्वारा फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ऑनलाइन चलाए गए जनसुनवाई पोर्टल (आई.जी.आर.एस.) की प्रदेश स्तर पर हुई गणना में जनपद रायबरेली को प्रदेश में सातवां स्थान मिला तो वही जोन में प्रथम स्थान मिला किंतु सबसे अचंभे वाली बात यह है कि जिले के 13 अन्य थाने शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी निकले। वहीं 13 के अलावा जिले के 5 ऐसे थाने जिनके जिम्मेदारों द्वारा ताबड़तोड़ मेहनत कर जिले के साथ जोन में प्रथम स्थान हासिल कर कुशल कार्यशैली का परिचय दिया।

बताते चलें कि जिले के लालगंज सर्किल से गुरबक्शगंज, सदर सर्किल से महिला थाना तथा महराजगंज सर्किल से हरचंदपुर थाना भले ही अव्वल रहा पर सबसे अचंम्भे की बात यह है कि जिले का सलोन एक ऐसा सर्किल बना जहां के डीह थानाध्यक्ष पंकज सोनकर व सलोन इंस्पेक्टर बृजेश राय सहित दोनों थानों के जिम्मेदारों को त्वरित शिकायत निस्तारण में सफलता हाथ लगी।

इसे एसपी आलोक प्रियदर्शी के चहेते तेजतर्रार सीओ अमित सिंह का कुशल नेतृत्व कहें या फिर सलोन व डीह के दोनों थानाध्यक्षों की मेहनत का परिणाम कहें। हो कुछ भी परंतु जिस तरह से जिले के दूरदर्शी सोच के धनी एसपी आलोक प्रियदर्शी के मंसूबों पर सलोन सर्किल के सीओ अमित सिंह अपनी टीम के साथ खरे उतर रहें हैं। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इसी तरह की पुलिसिंग जिले के प्रत्येक सर्किलों पर हो तो जिले में अपराध ग्राफ पूरी तरह से शून्य हो जाय।

थानाध्यक्षों से लेते हैं फीड बैक, गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का कराते हैं निस्तारण: सीओ
इस बाबत क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि छोटे से छोटे मामले भी यदि संज्ञान में आ जाते हैं तो तत्काल संबंधित थानाध्यक्ष से जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण मामलों का निस्तारण करवाया जाता है। सर्किल क्षेत्र के किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह मुझसे आकर मिले, उसकी समस्या को यथा संभव निस्तारण करवाया जायेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent