तीन दिवसीय निवेश कुंभ का आयोजन 10 फरवरी

तीन दिवसीय निवेश कुंभ का आयोजन 10 फरवरी

95 निवेशकों द्वारा 2339.70 करोड़ रुपए का किया जाएगा निवेश
जनपद के 9308 लोगों को सृजित होगा रोजगार: डीएम
एम. अहमद
श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा तथा 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्वारा सायं 4 बजे से 5ः15 बजे तक समापन किया जायेगा।

जिसका लखनऊ से सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार के मंशानुसार जनपद स्तर पर भी 10 से 12 फरवरी तक तथागत हाल में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया गया है, जिसमें 95 निवेशकों द्वारा 2339.70 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे जनपद के 9308 लोगों को रोजगार सृजित होगा। उन्होने जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के भव्यता पूर्ण ढंग से आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।

निवेश कुंभ कार्यक्रम में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रतिष्ठित उद्यमियों/निवेशकों/उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा निवेश से संबंधित अधिकारीगण व स्कूली छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने तथागत हाल में विभागीय प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु क्रमश अग्निशमन अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, उपायुक्त स्वतः रोजगार राष्ट्रीय आजीविका मिशन, निदेशक आल बैंक आरसेटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्टाल लगाए जाने एवं जिले में स्थित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने हेतु व पत्र भेजकर निर्देश दिया है।

कार्यक्रम को व्यवस्थापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एंव जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजकर अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का भी अनुरोध किया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent