अधिवक्ता के कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना

अधिवक्ता के कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत
रंजीत सिंह
कालपी, जालौन। सोमवार देर रात्रि चोरों ने मुख्य मार्ग स्थित इंडियन बैंक के पास स्थित अधिवक्ता के कार्यालय को निशाना बना डाला। मकान के मुख्य गेट से घुसे चोर उनके आफिस से लैपटाप के साथ नब्बे हजार की नगदी चुरा ले जाने में सफल रहे। चोरों की यह करतूत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
नगर के मोहल्ला रावगंज निवासी अधिवक्ता अनिरुद्ध गुप्ता पुत्र चंद्रभूषण गुप्ता का आफिस इंडियन बैंक की मुख्य शाखा के पास स्थित है जहां पर वह इनकम टैक्स सेल टैक्स आदि व्यापार से संबंधित कामकाज देखते हैं।

इसके साथ ही इसी भवन में वह इलेक्ट्रानिक सामान की एजेंसी भी चलाते हैं। सोमवार की देर शाम वह अपने आफिस तथा मेन गेट का ताला लगाकर घर चले गए थे लेकिन सुबह आकर देखा तो मुख्य दरवाजा टेढ़ा था। किसी अनिष्ट की आशंका से उन्होंने आनन फानन में मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उनके आफिस की तरफ वाले दरवाजे का कुंदा टूटा पड़ा था। उन्होंने आफिस में जाकर देखा तो उनके लैपटाप के साथ दराज में रखे तकरीबन नब्बे हजार रुपए भी गायब थे। आनन फानन में अधिवक्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे कोताली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज टरननगंज को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

आफिस में लगे कैमरों का आभास शायद चोरों को पहले से नहीं था इसलिए पहले गेट में जगह बनाकर घुसे चोर का मुंह खुला था लेकिन बाद में उसने ढंक लिया। उसके दो साथी भी आए तो और वह कैमरा बंद कर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। वहीं मुख्य मार्ग पर दो दो बैंकों के पास स्थित भवन में हुई इस वारदात से व्यापारी सकते हैं। इसी रोड पर तहसील तथा अधिकारियों के आवास बने हुए हैं जहां पर दिन रात आवागमन होता रहता है। हालांकि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और मंगलवार दोपहर चोरों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस की विधिविज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने उरई से आकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent