निकाय चुनाव के दावेदारों में आगे निकलने की मची होड़, किशनपुर में मचा घमासान

निकाय चुनाव के दावेदारों में आगे निकलने की मची होड़, किशनपुर में मचा घमासान

सबसे अधिक भाजपा में हैं चुनाव लड़ने वाले दावेदार
सपा, बसपा, कांग्रेस व आप की भी चुनावी गणित शुरू
गुड्डन जायसवाल
फतेहपुर। नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के होने वाले चुनाव की आरक्षण सूची जारी हो जाने के बाद दावेदारों ने धमा-चौकड़ी मचानी शुरू कर दी है।एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दावेदार अपने चाल-चरित्र एवं कार्यों का बखान कर रहे हैं।* सबसे बड़ी दावेदारों की फेहरिस्त सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सामने है। सपा,बसपा एवं कांग्रेस सहित अन्य दलों में भी चुनाव लड़ने के प्रत्याशियों ने माथापच्ची शुरू कर दी है।

जिले की 2 नगरपालिका परिषद एवं 8 नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव में नगर पालिकापरिषद फतेहपुर में सबकी निगाहें लगी हैं। फतेहपुर जिले में नगरपालिका परिषद फतेहपुर एवं बिंदकी के अलावा नगर पंचायत बहुआ,नगर पंचायत कोडा जहानाबाद, नगर पंचायत खागा, नगर पंचायत किशनपुर, नगर पंचायत हथगांव के अलावा नवसृजित नगर पंचायत कारीकान धाता,असोथर एवं खखरेरू में चुनावी गणित शुरू हो गई है। मजेदार बात यह है कि नगरपालिका परिषद फतेहपुर एवं नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद को छोड़कर 8 में आरक्षण कर दिया गया है।नगर पंचायत बहुआ महिला के लिए आरक्षित है जिससे यहां किसी भी वर्ग की महिला चुनाव लड़ने की दावेदार होगी। इसके पूर्व सभासदों के आरक्षण की सूची भी जारी कर दी गई है और आपत्तियां मांगी गई हैं।

नगर पालिका परिषद फतेहपुर के कलक्टरगंज वार्ड को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है जिससे यहां के दावेदार मायूस हैं। कईयों ने षडयंत्र के तहत सीट को जानबूझकर आरक्षित कराए जाने का आरोप भी लगाया है। ये हालात तब हैं जब पिछड़े वर्ग की आबादी कलक्टरगंज वार्ड में बमुश्किल से 10 फ़ीसदी भी नहीं है चुनावी बिगुल फुंक चुका है।अनुमान है कि विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सभासदों से लेकर अध्यक्षी का चुनाव लड़ने के दावेदार अपने दावों, वादों, इरादों एवं चारित्रिक वर्णन के साथ मैदान में दिखाई पड़ने लगे हैं। भाजपा के छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रमों में दावेदारों की चहल कदमी एवं सोशल मीडिया में दावेदारी मजबूती के साथ की जा रही है। टिकट देने का निर्णय शीर्ष नेतृत्व को करना है लेकिन सबको संतुष्ट रखकर टिकटों का बंटवारा भाजपा के लिए आसान न होगा।

प्रमुख विपक्षी दल सपा भी पूरी तैयारी से चुनाव मैदान में उतरेगी। वहीं बसपा, कांग्रेस व आप ने भी चुनावी रणनीति शुरू कर दी है। टिकट पाने की होड़ में सत्ताधारी पार्टी के दावेदार नेताओं ने अपने आकाओं की शरण ले ली है। अपना इतिहास, भूगोल समझा टिकट पक्का करने की जुगत-जुगाड़ में लगे हैं। अब देखना यह है कि सफलता किसको मिलती है? लेकिन इतना तय है कि नगरपालिका परिषद फतेहपुर का चुनावी मुकाबला अन्य की अपेक्षा दिलचस्प एवं कांटे का होगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent