वैश्य समाज के लोगों ने हमेशा से जोड़ने का काम किया: बाबू जी

वैश्य समाज के लोगों ने हमेशा से जोड़ने का काम किया: बाबू जी

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। कोयलसा विकास खंड क्षेत्र में वैश्य सभा अतरैठ द्वारा होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप जगन्नाथ गुप्ता बाबू जी कोलकाता के मसहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोगों ने हमेशा से जोड़ने का काम किया।

हमें गर्व है कि इस समाज में पैदा होकर समाजसेवा में लगे हैं। भारत परंपराओं का देश है जिसमें होली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार जिस तरह से होली में विभिन्न रंगों को मिलाकर हम होली के त्यौहार का आनंद लेते हैं, उसी तरह से हमारे समाज में विभिन्न तरह की जाति, धर्म और समुदाय के लोग हैं जिनसे मिलकर हमारे समाज का निर्माण हुआ। हम इंसान हैं, इसलिए सबसे बड़ा हमारा पहला नैतिक धर्म है कि हम इंसानियत के लिए और इंसान के लिए कुछ करें गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है।

हमेशा जरूरतमंदों की मदद करिए और उनके हौसले को बढ़ाने का भी काम करिए तभी जाकर के उस परमपिता परमेश्वर को शांति मिलेगी। उन्होंने हमें इस योग्य समझा तभी धन, दौलत अनेक सुविधाओं से नवाजा है। मानव के रूप में रह करके अगर हम मानव के काम ना आए तो हम साक्षात पशु के समान हैं। मनुष्यता ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने क्षेत्र के होनहार भाइयों जिन्होंने अपनी दक्षता के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उन सभी लोगों का स्वागत, सम्मान समारोह किया गया जिनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सदानंद गुप्ता लोअर पीसीएस, अंगद गुप्ता नगर आयुक्त मिर्जापुर, धीरेंद्र गुप्ता कोयलसा डिग्री कॉलेज प्रोफेसर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी उच्च पदों पर कार्यरत वैश्य समाज के लोगो का सम्मान जिनकी वजह से बढा है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के बहुत दूर-दूर से लोग हर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया जिनका सम्मान हुआ है, उसमें अध्यक्षता अनिल गुप्ता ने किया।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ा सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की युवाओं मे प्रतिस्पर्धा का विकास होगा लोग अपने अग्रज से कुछ सीखेंगे।वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता, जन लोकपाल लोकपाल पार्टी के अध्यक्ष राम विलास साहू चेयरमैन एवं अतरौलिया चेयरमैन सुबाष जायसवाल की भी उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent