शिक्षकों के पदोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर ली जाएगी: बेसिक शिक्षा मंत्री

शिक्षकों के पदोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द दूर कर ली जाएगी: बेसिक शिक्षा मंत्री

सौरभ​ सिंह
मछलीशहर, जौनपुर। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र मिश्र के जौनपुर आगमन पर उक्त बातें बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय प्रतिनिधिमंडल से कही।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह द्वारा संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ काफी दिनों से शिक्षकों की पदोन्नति नही होने का मुद्दा उठाया गया। जिसपर माननीय मंत्री जी ने पूर्ण रूप से जल्द पदोन्नति के लिए आश्वस्त करते हुए बताया कि गोरखपुर से किसी शिक्षक साथी ने हाइकोर्ट में मुकदमा किया है उसको जल्द ही निस्तारित करते हुए उसमे जो भी रुकावटें आ रही है उसको जल्द से जल्द दूर करते हुए शिक्षकों की काफी दिनों से लंबित पदोन्नति की जाएगी।

बदलापुर सीएचसी को भाजपा के जिलाध्यक्ष ने लिया गोद

ज्ञात हो कि जनपद में 30 जून 2009 के बाद नियुक्त प्राथमिक के सहायक अध्यापकों व जनवरी 1996 के बाद प्रथम नियुक्ति पाए प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति अभी होनी बाकी है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष व मछलीशहर के ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव मंत्री अखंड सिंह प्रवीण सिंह राजू सिंह, माहेश्वरी मिश्र सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent