तीन माह से बन रहे पुल से नहर फटा, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद

तीन माह से बन रहे पुल से नहर फटा, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद

पुनीत यादव
हरगांव, सीतापुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हरगांव के बीचो-बीच से निकलने वाली शारदा सहायक खीरी ब्रांच की नहर में पानी कटने से जहां चार पांच गांव प्रभावित हुए। वहीं किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन में बोई हुई फसल गन्ना, गेहूं, लाही बर्बाद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव से होकर शारदा सहायक नहर पर सीएचसी हरगांव के पास लगभग तीन माह से पुलिया का निर्माण हो रहा है। पुलिया के निर्माण के लिए अवर अभियंता ने नहर पर एक बंधा लगा रखा है परन्तु नहर विभाग के अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली के यह पुलिया निर्माण गति नहीं पकड पाया है जिसके चलते पानी को बंधा बनाकर रोका गया था। ग्रामीणों के अनुसार बुद्धवार की रात में बिना पूर्व सूचना के इस नहर मे अचानक पानी छोड़ दिया गया जो किसानों के लिए आफत का कारण बन गया।

नहर में अचानक रात में आए पानी ने नहर में बंधा बना होने कारण आगे कोई निकासी का रास्ता न मिलने से नहर में पानी ओवरफ्लो हो गया। दो जगहों पर नहर की पश्चिम की पटरी को फाड़कर पानी बह निकला जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई। इस संबंध में जब नहर विभाग के अवर अभियंता शिव कुमार यादव ने बताया कि हमने हेड से पानी बंद करा रखा था लेकिन किसी ने शरारत करके पानी को खोल दिया है जिससे यह पानी भर गया है। आज उसको पक्का बंद कराया जाएगा। फिलहाल बेलीथारा, भुर्जिनपुरवा, परसड़ा शरीफपुर के किसानों की फसल प्रभावित हुई है जिससे उनको भारी नुकसान हुआ है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent