- Advertisement -
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा श्रमदान कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि जिला कारगार स्थित पार्क जो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में निर्मित किया गया था। मौजूदा सरकार और जिला प्रशासन के गैर जिम्मेदार लोग इस पार्क की लगातार उपेक्षा करते रहे है। जिसमें मौजूदा समय में जिला कारागार के नाले का पानी पूरे पार्क को जलमग्न कर रहा है तथा जगह जगह सरपत और बेतरतीब जंगली झाड़िया उग आई है तथा पूरे पार्क में सूअर सहित तमाम प्रकार के जानवार विचरण करते पाये जा सकते है वहीं असमाजिक तत्व शाम होते ही सक्रिय हो जाते है तथा मदिरा पान से लेकर के तमाम तरह के नशाखोरों का जमावड़ा होता है।
उक्त समस्या के बारे में व्यापार मण्डल को स्थानीय लोगों ने जब सूचित किया तो व्यापार मण्डल सक्रिय होकर उक्त समस्या को लगातार उठाता रहा है। परन्तु इस पार्क से जुड़े हुये किसी भी विभाग ने समस्या के निदान हेतु कुछ भी नही किया। अत: व्यापार मण्डल ने खुद आगे आकर श्रमदान के माध्यम से पार्क के सुन्दरीकरण हेतु कमर कस लिया है और व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारी उक्त समस्या के निदान हेतु श्रमदान के माध्यम से समस्या का समूल निदान करने का प्रण ले लिया है। उसी के तहत आज सेवा कार्य चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में आशुतोष जायसवाल, संजीव साहू, सभासद कृष्ण कुमार यादव, अवधेश श्रीवास्तव, अमित निगम, अमर नाथ मोदनवाल, संतोष मेडिकल, विनय सिंह, राज कुमार जायसवाल, सुनील चौरसिया, आदिल कुरैसी सहित तमाम लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- Advertisement -