विवादित कार्यशैली से आये दिन सुर्खियों में रहते हैं तहसीलदार, विवादों से पुराना नाता

विवादित कार्यशैली से आये दिन सुर्खियों में रहते हैं तहसीलदार, विवादों से पुराना नाता

बिना नोटिस के घर गिराने पहुंचे तहसीलदार, विरोध पर प्रधान का पकड़े कलर
जिले की तीन तहसीलों में रहे विवादित तहसीलदार की अकड़ पर डीएम भी नहीं लगा पा रहीं अंकुश
ऊंची पकड़ से साहब की बढ़ती जा रही अकड़, सरकार व डीएम की छवि कर रहे धूमिल
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। योगी सरकार भले ही आए दिन अधिकारियों को जनता से मित्रवत व्यवहार करने की नसीहत देती चली आ रही हो किंतु कोई और नहीं बल्कि जिले के कुछ अधिकारी ही योगी सरकार के छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी कुछ माह पहले कानपुर देहात में अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए बवाल से भी रायबरेली जिले के अधिकारी नसीहत लेने को तैयार नहीं है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ऊंचाहार के तहसीलदार अजय गुप्ता जगतपुर में जेसीबी लेकर एक-दो नहीं, बल्कि कई संख्या में मौजूद ग्रामीणों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें से एक ग्राम प्रधान को तहसीलदार डांटते हुए दिख रहे हैं और वह प्रधान ग्रामीणों और पुलिस के सामने लाचार होकर तहसीलदार द्वारा दबंगई से कालर पकड़कर घसीटने का गम्भीर आरोप लगा रहा है। यह पूरा नज़ारा जगतपुर से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है।

ऊंचाहार की तहसील में तैनात तहसीलदार अजय गुप्ता के बारे में बताते हैं जो जिले में एक ऐसे दबंग तहसीलदार बनते जा रहे हैं। उनका गैरजनपद तबादला होने के बाद भी उनकी दबंगई की कसीदे जिले के इतिहास में दर्ज हो सकती हैं। वायरल वीडियो में सैंकड़ों ग्रामीणों से वोंट पाकर जनप्रतिनिधि बना प्रधान तहसीलदार की दबंगई के आगे लाचार दिख रहा है किंतु यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि ये वही तहसीलदार अजय गुप्ता हैं जिन्होंने सलोन तहसील में तैनाती के दौरान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह जो वर्तमान में सूबे के राज्य मंत्री भी हैं।

उनके प्रतिनिधि को भी मामूली बात को लेकर थप्पड़ जड़ दिये थे जिसका मुद्दा जिला पंचायत सभागार में प्रधानों की बैठक के दौरान भी गूंजा था। किंतु कोई इनका बाल बांका नहीं बिगाड़ सका। इतना ही नहीं, सलोन तहसील में तैनाती के दौरान ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर न करने पर फरियादी को तहसील परिसर में अर्दली से बेइज्जती के साथ दौड़ाकर पकड़वाने का श्रेय तहसीलदार अजय गुप्ता ने अपने ही सिर पर लिया है।

विदित हो कि गैरजनपद से आये तहसीलदार अजय की जिले की तहसीलों में तैनाती के चंद दिनों बाद से ग्रामीण व अधिवक्ता इस कदर अकुला उठे की तहसीलदार अजय पर कार्यवाही को लेकर कई बार धरने पर भी बैठ चुके। चाहे वह महराजगंज तहसील रही हो चाहे वह सलोन रही हो किंतु अब वर्तमान में ऊंचाहार तहसील की बात करें तो वहां भी अपनी विवादित व अकड़ भरी कार्यशैली से भाजपा सरकार से लेकर तेज—तर्रार डीएम माला श्रीवास्तव की स्वच्छ छवि पर धब्बा लगाने पर तहसीलदार अजय ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

अब जगतपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की जमीन को लेकर विवादित कार्यशैली को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं।जानकारों की मानें तो तहसीलदार अजय गुप्ता की अकड़ की वजह ऊंची पकड़ है जिससे से साहब की कार्यशैली पर लगाम लगान मील का पत्थर साबित हो चुका है। सूत्रों की मानें तो तहसीलदार अजय गुप्ता सूबे के पूर्वांचल के रहने वाले सत्ताधारी मंत्री के चहेते माने जाते हैं। इतना ही नहीं, इनके कुछ खास सचिवालय से भी ताल्लुक रखते हैं जिससे साहब की दबंग भरी कार्यशैली ग्रामीणों के साथ जिले के अधिकारी भी झेलते चले आ रहे हैं।

जगतपुर क्षेत्र के ही एक गांव में सिरफिरे युवक ने तहसीलदार को जड़ा था थप्पड़
ऊंचाहार में तैनात तहसीलदार अजय गुप्ता की दबंगई भरी कार्यशैली से शांतिपूर्ण माहौल जगतपुर थाना क्षेत्र में इससे पूर्व भी विवादों में परिवर्तित हो चुका है। कुछ ही माह पूर्व जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तहसीलदार अजय गुप्ता भूमि की पैमाइश करने गए थे जहां अधिकारी गीरी छोड़कर जब तहसीलदार अजय गुप्ता ने दबंगई गीरी दिखाना शुरू किया तो एक सिरफिरे युवक को तहसीलदार की अकड़ इस कदर नागवार गुजरी कि उसने तहसीलदार अजय के मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। फिर क्या था, शांतिमय विवादों में परिवर्तित हो गया और युवक की धुनाई के बाद उसे जेल भेजा गया किंतु अधिकारियों की भी इस दौरान जमकर किरकिरी हुई जिससे यह कहना मुश्किल नहीं है कि तहसीलदार अजय गुप्ता की दबंगई भरी कार्यशैली इनके साथ चलने वाले और अर्दली व राजस्व कर्मचारियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुसीबत का सबब बन जाता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent