बाबू केबी सिंह मेमोरियल वालीवाल प्रतियोगिता में डा. जीके जेटली कालेज की टीम विजयी
ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। हर किसी के जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खेल के माध्यम से हम स्वस्थ रहते हैं। ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा भी निकल कर सामने आती है। उक्त बातें जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने बाबू केवी सिंह मेमोरियल वालीवाल प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को पुरस्त करने के बाद उन्हें संबोधित करते हए कही। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की जनपद के खिलाड़ियों की प्रतियाभाये निखारने के लिए आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
जिला प्रशासन इसमें सहयोग जारी रहेगा। डा. जीके जेटली इंटर कालेज की टीम प्रतियोगिता का विजेता बनी जबकि भियांव की टीम प्रतियोगिता की उप विजेता बनी। जिला ओलंपिक एशोसिएसन द्वारा आयोजित बाबू केबी सिंह मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का योजन डा. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कालेज के खेल मैदान पर गुरुवार को खेला गया जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने किया। जबकि खेल का समापन जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्त कर किया। शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबू केबी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल भाईचारे का एक सशक्त माध्यम है। इसके बाद प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार गिरि ने टांडा और यूथ वालीवाल क्लब के बीच मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि बिना हार जीत की चिंता किए आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य और कालेज की प्रबंधक रमेश प्रभा जेटली, पीपीएस अधिकारी शुभम कुमार और कालेज के प्रधानाचार्य डा. विनय कुमार मौजूद रहे।
फाइनल मैच डा. जीके जेटली इंटर कालेज अकबरपुर और भियांव के बीच खेला गया। मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा। दोनो टीमें जीतने के लिए काफी संघर्ष किया। दो सेटो में चले खेल में नजदीकी मुकाबले में पहला सेट 29-27 और दूसरा सेट 25-23 से डा. जीके जेटली इंटर कालेज की विजेता बनी। जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। साथ ही आफिशियल के रूप में मौजूद अनिल कुमार सिंह, अखंड प्रताप सिंह तथा मृज्य कुमार को भी पुरस्त किया। अंत में आयोजक जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डा. हनुमान प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान डा. देवेंद्र प्रताप सिंह, संजय तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
