सुविचार: जनहित व राष्ट्र हित में संदेश…

सुविचार: जनहित व राष्ट्र हित में संदेश…

जिस तरह प्रकृति, सूरज और चांद, जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी, आकाश, ठंडी, गर्मी बरसात, पतझड़ ऋतुएं बिना भेदभाव किए पृथ्वी पर उपस्थित सभी प्राणियों पशु-पक्षी, जीव-जंतु, बच्चों, स्त्री-पुरुष सभी पर एक समान रूप से लाभ पहुंचाते हैं। हम सभी के जीवन में सुख शांति प्रदान करते हैं एवं हम सभी जैसे अपने माता, पिता, भाई, बहन, पत्नी, बच्चों परिवार से जितना प्रेम लगाव, ममता, स्नेह रखते उनकी रक्षा-सुरक्षा करते हैं, क्या उसी तरह हम सभी लोग पृथ्वी पर उपस्थित सभी से प्रेम, स्नेह, ममता, लगाव या अपनापन, भाईचारा नहीं रख सकते हैं क्या? मेरे हिसाब से रखना चाहिए।

जाति, धर्म, ऊंच, नीच, अमीरी, गरीबी से ऊपर उठकर मानवता व इंसानियत के आधार पर संस्कार और शिष्टाचारपूर्ण व्योहार हम सभी को सभी के साथ करना चाहिए जो कार्य संविधान और कानून के दायरे में सही हो एवं जिस काम से हमारा और समाज का जनता का देश और राष्ट्र का कल्याण हो वही करना चाहिए, ऐसा कोई कार्य न करे जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी बिगड़े जुल्म, भ्रष्टाचार, देश व राष्ट्रहित के विरोध में कार्य करें, वहीं करें जो जनहित तथा राष्ट्रहित में ठीक हो।

जैसे हम सभी को पेड़, पानी और प्लास्टिक पर ध्यान दें। पेड़—पौधों की रक्षा तथा पौधरोपण करना चाहिए जिससे शुद्ध वातावरण रहे तथा आक्सीजन निरंतर मिलती रहे। जल का संरक्षण करें और जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए। जिस तरह हम निर्जीव वास्तुओं, अचल संपत्तियों की चिंता करते हैं, विशेष ध्यान देते हैं, जैसे उदाहरण नीचे प्रस्तुत है—— 5 लाख की गाड़ी में कभी मिट्टी का तेल नहीं डालते, क्यों?

क्योंकि गाडी का इंजन खराब हो जायेगा। 5 लाख की गाडी की आपको इतनी चिंता है? कभी मुंह में शराब या गुटका डालने के पहले सोचा कि किडनी व लिवर खराब हो गया, तो…?
करोड़ों के इस अनमोल शरीर के इंजन की भी उतनी ही चिंता करो जितनी अपनी गाडी की करते हो। दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। आप अपना ख्याल रखें।

गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, शराब जैसे व्यसन से दूर रहिये। शायद किसी की जिंदगी बदल जाय। कभी दरिया के भीतर भी समंदर जाग उठता है। मिले सम्मान हीरे का तो पत्थर जाग उठता है। मेरा ईश्वर तेरा अल्लाह मालिक एक है सबका। मेहरबानी हो उसकी तो मुकद्दर जाग उठता है।
महेश पाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
पर्यावरण खण्ड प्रमुख/रामनगर ब्लाक, जौनपुर।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent