- Advertisement -
सुइथाकला, जौनपुर। प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के अनुक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत स्थानीय नवनिर्मित रघुपति महाविद्यालय पलिया के प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बचई सिंह के संयोजन में पौधरोपण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने पौधरोपण कर लोगों को पौधरोपण एवं संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण को सन्तुलित कर मानव के अस्तित्व की रक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक है। विकास एवं पर्यावरण एक-दूसरे के पूरक हैं।
हमारे अस्तित्व एवं जीवन की गुणवत्ता एक स्वस्थ प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर है। यदि हम चाहते हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए सन्तुलित विकास की ओर अग्रसर हों तो इसके लिए हमें निःस्वार्थ भाव से पौधरोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता राकेश वर्मा, सुरेश पाण्डेय, डा. कमलेश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, राहुल प्रताप सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -