इण्डिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया: ध्रुवचन्द जायसवाल

इण्डिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया: ध्रुवचन्द जायसवाल

देवरिया। संसदीय से इंडिया महागठबंधन के संयुक्त कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह के मुख्य चुनाव कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकत्ताओं के बीच आकर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने कारण ध्रुवचन्द जायसवाल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए विजय जायसवाल, हृदय नारायण जायसवाल एवं जितेन्द्र यादव के समक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को समर्थन करने की घोषणा कर दिया।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि छठवें एवं सातवें चरण में 27 सीटों पर चुनाव होना है। आज की परिस्थितियों में महागठबंधन की पूर्वांचल में आंधी चल रही है। गोरखपुर मंडल में भाजपा एक सीट जीतने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रही है, इसलिए मोदी जी गोरखपुर मंडल में आने की साहस नहीं कर पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 27 सीटों मे 7 सीटें भी भाजपा नहीं जीत सकती है। उत्तर प्रदेश में 17 सीटें वैश्य बाहुल्य है। पूर्वांचल में 9 सीटे है। वैश्य समाज के लोगों को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। इन वैश्य बाहुल्य सीटों से प्रत्याशियों को बदलने का आग्रह करते के वावजूद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशियों को नहीं बदला जबकि कई सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं। इसका मुख्य कारण भाजपा वैश्यों को अपना बंधुआ मजदूर समझती है, इसलिए इस धारणा को हमेशा के लिए बंधुआ मजदूरी से छुटकारा पाने के लिए हर हाल में वैश्य बाहुल्य सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को हराने में ही वैश्य समाज के लोगों को हर-हाल में राजनैतिक फायदा होगा।
श्री जायसवाल ने कहा कि पहली बार सोशल मिडिया के एंकरों ने स्वीकार किया है कि वैश्य मतदाता भाजपा के विरुद्ध मतदान कर रहे हैं। पूरे वैश्यों के लिए गर्व की बात है। इसके लिए सभी संगठनों ने वैश्यों के हक़ के लिए वर्षों से कार्य कर रहे थे। थोड़ी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है, इसीलिए इंडिया महागठबंधन को समर्थन के सम्बन्ध में सिद्धार्थ नगर मे चुनावी दौरे के समय एक साक्षात्कार के दौरान घोषणा कर दिया था किन्तु आज महागठबंधन के संयुक्त कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह के पक्ष में प्रचार हेतु अपने सहयोगियों के साथ आया हूं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया महागठबंधन के नेता राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव ने अनेक चुनावी भाषण में कहा कि जीएसटी में व्यापक बदलाव करने का वादा किया है। वैश्य सहित सभी समाज के गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख प्रति वर्ष प्रतिमाह रुपए 8500 उसके खाते में इंडिया महागठबंधन की सरकार जमा करेगी तथा 10 किलो अनाज/आटा पैकिंग के साथ डाटा भी देंगे। सबसे बड़ी मांग जाति-आधारित जनगणना कराने का महागठबंधन ने वादा किया है। अभी मोदी जी का श्रावस्ती की एक मीटिंग में कहा कि महागठबंधन की सरकार कांग्रेस सत्ता में आई तो आतंकियों को पीएम के घर बुलाकर बिरियानी खिलायेगी। हताशा एवं निराशा में दिया गया ब्यान है। मोदी जी के दिल की बात जुबान पर आ गई। कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है तभी तो कहा किन्तु वह भूल गये कि आतंकियों के सरदार के घर पाकिस्तान में जाकर खुद मोदी जी खुद बिरयानी खाकर आये थे। दूसरों पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent