सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम: प्रवर डाक अधीक्षक

सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम: प्रवर डाक अधीक्षक

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मण्डल ने बताया कि नवरात्र का पर्व नारी शक्ति आराधना को समर्पित पर्व है। बेटियां और महिलाएं सशक्त होंगीं तो समाज व राष्ट्र भी उन्नति करेगा। उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भारतीय डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र के माध्यम से आधी आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में चैत्र नवरात्र पर विशेष अभियान की शुरुआत की है। जनपद के सम्पन्न लोग नवरात्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार की बेटियों को गोद लेकर उनके भी सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने में मदद कर नौ कन्या पूजन कर सकते हैं। इसके लिए आजमगढ़ डाक मंडल ने यह विशेष अभियान शुरू किया है।

मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि नारी सशक्तिकरण व उनके वित्तीय समावेशन की दिशा में सुकन्या समृद्धि योजना एवम महिला सम्मान बचत पत्र जैसी योजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना को जन—जन तक पहुंचाने के लिए चैत्र नवरात्र में विशेष अभियान की शुरुआत की है। शून्य से दस वर्ष तक की बेटियों का खाता न्यूनतम 250 रुपये से किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपये, उसके 15 वर्ष की उम्र तक जमा हो सकता है जो उसकी 21 वर्ष की उम्र तक लगभग 70 लाख की रकम में परिवर्तित हो जाएगा। इसमें 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता है जो किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट भी मिलती है। पिछले वित्तीय वर्ष में मंडल के अंतर्गत अबतक 10945 सुकन्या समृद्धि खाते तथा 2469 महिला सम्मान बचत पत्र के खाते खुलवाए गए हैं। सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी भी डाकघरों से लिया जा सकता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent