जिले में अच्छी बरसात के लिए किया अजीब टोटका, जिंदा आदमी की निकाली शवयात्रा

जिले में अच्छी बरसात के लिए किया अजीब टोटका, जिंदा आदमी की निकाली शवयात्रा

धार, (पीएमए)। जिले में अच्छे मॉनसून के लिए स्थानीय लोगों ने जीवित शख्स की शवयात्रा निकाली है पूरे इलाके के लोग इस दौरान शव यात्रा में शामिल हुए ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है तो वहीं कुछ जिले ऐसे है जहां अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश रिकॉर्ड हुई है ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे है धार जिले के सरदारपुर में बारिश न होने की वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी बेहद परेशान है ऐसे में सरदारपुर के लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक जीवित शख्स की शव यात्रा निकाली गांव के लोगों ने मुकेश भाबर नाम के शख्स को अर्थी पर लिटाया और पूरे इलाके में उसकी शवयात्रा लेकर घूमे इस शवयात्रा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए शवयात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ चल रहे लोगों ने अच्छी बारिश की कामना की स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले सालों में भी जब जब बारिश नहीं हुई तब यही टोटका आजमाया गया स्थानीय लोगों का मानना है कि इस टोटके को आजमाने के बाद बाद अच्छी बारिश हुई थी इस बार कम बारिश होने की वजह से पीने के पानी की कमी हो गई है साथ ही इलाके में फसलों के लिए पानी कम हो गया है इसलिए बारिश बेहद जरूरी है मध्यप्रदेश में 1 जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent