आक्सीजन की कमी से हुई मौतों के लिये प्रदेश सरकार जिम्मेदारः आदर्श | #TejasToday

आक्सीजन की कमी से हुई मौतों के लिये प्रदेश सरकार जिम्मेदारः आदर्श | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
अनुराग सिंह
हरदोई। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि विगत कुछ दिनों से कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश के नागरिकों की आक्सीजन की कमी से हुई मौतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं। अगर कोई सरकार केंद्र और राज्य का बहाना बनाकर अपने आपको पाक-साफ साबित करना चाहती है तो यह मानवता की हानि है और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। हर हाल में जीवन रक्षा की जानी चाहिए। सरकारों का यह दायित्व है कि वह अपने नागरिकों का हर हाल में स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखें। साथ ही जीवन और जीविका दोनों जीवित रखें। सरकार से मांग है कि जिन कोरोना पीड़ित मरीजों की आक्सीजन की कमी से मौत हुई है, उनके परिजनों को कम से कम 20 लाख रुपया सांत्वना के रूप में प्रदान करें जिससे उनके बच्चों व परिजनों का भविष्य उज्जवल हो सके। साथ ही इस महामारी के दौरान जो हमारे स्वास्थ्यकर्मी, डाक्टर, प्रदेश के सुरक्षाकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर हम सबकी रक्षा कर रहे हैं, अगर कोरोना वायरस से उनकी मृत्यु हो गयी हो तो उनको शहीद का दर्जा देते हुये 1 करोड़ रुपया सांत्वना के रूप में प्रदान की जाए। 1965 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के खतरनाक टैंकों को तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन सहित प्रदेश मे कई लोगों की आक्सीजन न मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की नजर में भले ही मृत्यु आंकड़ा है परंतु उसके परिजनों के लिए जीवन आधार है। वर्तमान में देश भयावह स्थिति से गुजर रहा है। इसके बावजूद देश के ही कुछ मुनाफाखोर आक्सीजन, जीवनरक्षक दवाएं, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कालाबाजारी करके देश की जड़ों को खोखला करने का काम कर रहे हैं। सरकार से मांग है कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रासुका के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए जो समाज के लिए एक नजीर बन सके। इस मौके पर सपा प्रबुद्ध सभा के जिला उपाध्यक्ष रामजी एडवोकेट, अधिवक्ता सभा के पूर्व एडवोकेट अतुल शुक्ल, प्रबुद्ध सभा के जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय एडवोकेट, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव धीरज सिंह चौहान, अयूब खान एडवोकेट, रमेश सिंह एडवोकेट, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राम सुत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent