टप्पेबाजी में दबोची गयी शातिर महिलाओं का एसओ त्यागी ने किया सनसनीखेज खुलासा

टप्पेबाजी में दबोची गयी शातिर महिलाओं का एसओ त्यागी ने किया सनसनीखेज खुलासा

लूट—टप्पेबाजी करना शातिर महिलाओं का था पेशा, गैरजनपद के थानों में दर्ज हैं मुकदमे
भीख मांगने के बहाने जिले में हुई दाखिल महिला व पुरुषों के पास खड़ी होकर बनाती थीं निशाना
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। लोगों ने तेजस टूडे हिंदी दैनिक अखबार के अंक में शातिर महिला टप्पेबाजों के गिरोह के धरपकड़ की खबरें प्रमुखता से पढ़ी होंगी। शातिर महिला टप्पेबाज गिरोह तेज—तर्रार व दूरदर्शी सोच के धनी एसओ संजय त्यागी के हाथों चढ़ा जिसको लेकर मंगलवार को मामले को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ जिसमें पकड़ी गई महिलाएं शातिर टप्पेबाज थी जिनका अपराधिक इतिहास भी शहर कोतवाली पुलिस ने खंघाल लिया है।

बताते चलें कि बीती सोमवार को डिग्री कालेज चौराहा पर पुलिस को कविता श्रीवास्तव नाम की महिला द्वारा सूचना दी गयी कि वह ई रिक्शा पर बैठकर आ रही थीं और जब वह डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचने वाली थी की ई रिक्शा पर बैठी चार अन्य महिलाओं ने मिलकर उनके गले से सोने की चैन छीन ली और सुपर मार्केट की तरफ तेजी से चली गयी। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा पीडित महिला के साथ जाकर पवन नमकीन के पास उन चारों महिलाओं को रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर महिलाओं ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन लोगो ने धोखा देकर चैन छीन लेती है। महिला अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में कार्यवाही की गई है। पकड़ी गई शातिर महिलाओं का नाम मिंता पत्नी वीरेन्द्र निवासी कस्बा व थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर, सुनीता पत्नी अमरजीत निवासी गडेरी पट्टी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, निशा पत्नी शिवा निवासी बेलकुंडा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, सीमा पुत्री मुन्ना निवासी बेलकुंडा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ की है। इन सभी शातिर महिलाओं जेल भेज दिया गया है।

वहीं तेज—तर्रार एसओ संजय त्यागी ने बताया कि ये चारों शातिर महिलाएं समूह में रहती हैं और घूमकर महिला और पुरुष को निशाना बनाती हैं। जिसके साथ घटना अंजाम देना होता है, उसके चारों तरफ सटकर खडे या बैठ जाती हैं और पहने हुए साल या कम्बल से वारदात को अंजाम दे उसका पर्स या बैग ढक लेती हैं और धोखा देकर वहां से रफ्फू चक्कर हो जाती थी।

बंछरावा में भी एक वारदात को दिया था अंजाम, गैरजनपद के थानों में भी दर्ज हैं मुकदमे
दबोची गयी शातिर महिलाओं ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जनपद आजमगढ़ से भीख मांगने के बहाने ट्रक, लोडर आदि से यात्रा करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। हम लोग मेलों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सर्राफा दुकानों, शादी समारोह, सवारी वाहनों सहित अन्य स्थानों पर घूम-घूम कर आभूषण पहने औरतों को निशाना बनाकर उनसे छिनैती/चोरी करते हैं। हम लोगों ने ही मिलकर बीते 4 नवरी को कस्बा बछरावां में भी एक महिला के वैग से 15,000 रुपये निकाल लिये थे जिनको आपस में बांट लिया था जिनमें से ये 2,000 रुपये बचे हैं तथा शेष खर्च हो गये है। आज भी हम लोगों ने डिग्री कालेज चौराहे के पास एक ई रिक्शा पर बैठी महिला के गले से सोने की चैन छीनने की कोशिश की थी परन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया।
पकड़ी गई शातिर महिलाएं मिंता, सुनीता,निशा तथा के ऊपर गैरजनपदों के थानों में मुकदमा दर्ज हैं जिसमें सीमा पर धारा 392, 411 भादंवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली, धारा 379 भादवि थाना बछरावां रायबरेली, धारा 379, 411 भादंवि थाना कोतवाली नगर मऊ, धारा 401, 411 भादंवि थाना कोतवाली नगर अयोध्या, धारा 379, 411 भादंवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ के थानों में पूर्व से ही मुकदमा दर्ज है जिससे स्पष्ट है की ये शातिर महिलाएं पेशेवर शातिर टप्पेबाज हैं।

जनपद के अन्य थानों में भी तेज—तर्रार कार्यशैली से सुर्खियों में रहे संजय त्यागी
लगभग दो वर्ष पूर्व गैरजनपद से जिले में दाखिल होने के बाद तेज—तर्रार इंस्पेक्टर संजय त्यागी सलोन, ऊंचाहार जैसे अहम थानो में भी अपनी तेज—तर्रार कार्यशैली की छाप छोड़कर लोगों के दिलों पर राज करते थे। चाहे वह पूर्व एसपी श्लोक कुमार रहे हों या फिर एसपी आलोक प्रियदर्शी हों। अपनी कुशल कार्यशैली के चलते ही पुलिस महकमे के अधिकारियों लाडले बने हुए हैं। अभी कुछ ही माह पूर्व सदर जैसी कोतवाली जहां से पूर्व एसओ राघवन सिंह को लाइन का रास्ता देखना पड़ा। उसी सदर कोतवाली की कमान संभालने के चंद दिनों में ही अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में तेज—तर्रार एसओ संजय त्यागी सफल नजर आ रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent