तो क्या सलोन पुलिस के इशारों पर कस्बे से होकर गुजरता है प्रतिबंधित मछलियों से लदा ट्रक

तो क्या सलोन पुलिस के इशारों पर कस्बे से होकर गुजरता है प्रतिबंधित मछलियों से लदा ट्रक

सलोन पुलिस के सामने से गुजरा मांगुर मछली से लदा ट्रक वीडियो, हुआ वायरल
अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। जिले का सलोन एक ऐसा थाना क्षेत्र बनता जा रहा है जहां प्रतिबंधित व अवैध कार्यों को बखूबी से अंजाम देना आम बात हो चुका है। बताते चलें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें सलोन पुलिस के ठीक सामने से देश में प्रतिबंधित मांगुर मछली से लदा डीसीएम गुजरा इतना ही नहीं डीसीएम के ऊपर लगाई गई तिरपाल से उछलकर कई मछलियां सड़क पर भी गिर गई जिससे ट्रक सवार नीचे उतरकर मछलियों को डीसीएम में फेंकते हुए नजर आये।

सबसे अचंभे की बात यह है कि यदि सूत्रों की मानें तो इस नजारे का एक स्थानीय निवासी ने जब वीडियो बनाना चाहा तो कोई और नहीं, बल्कि खाकी ही वीडियो बनाने से लोगों को रोकते हुए नजर आई किंतु तब तक में दो-तीन वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो सलोन कस्बे के मानिकपुर तिराहे का बताया जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर जब थाने व चौकी से कुछ ही मीटर दूरी पर दिनदहाड़े पुलिस के सामने प्रतिबंधित मछलियों की जांच करने के बजाए ट्रक को सकुशल कस्बे से बाहर निकाला जा रहा है तो रात के अंधेरे में सलोन थाना क्षेत्र में क्या-क्या होता होगा? इसको तो सलोन पुलिस ही जानती होगी या फिर छिपकर अपने कारनामों को अंजाम देने वाले माहिर ही जानते होंगे।

आखिर पुलिस व काले कारनामों को अंजाम देने वालों के बीच का यह गठबंधन कब तक चलेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। इससे कुछ ही माह पूर्व भी मछलियों से लदे ट्रक को लेकर सलोन पुलिस की काफी फजीहत हो चुकी है किंतु उस मामले को भी छिपाने में सलोन पुलिस सफल हो गई थी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent