ट्रेन से चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

ट्रेन से चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

तेजस टूडे ब्यूरो
सोनू सिंह
आगरा। आरपीएफ आगरा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ आगरा कैंट ने ट्रेनों की बोगी से माल चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने इस गैंग के छह लोगों को दिल्ली से पकड़ा है, जबकि एक फरार हो गया। इस पूरे मामले का खुलासा आरपीएफ कमांडेंट पी के पांडा ने किया। इस गैंग ने 30 जुलाई को आगरा के बिल्लोचपुरा स्टेशन पर चेन पुलिंग कर जीटी एक्सप्रेस की बोगी से करीब 27 लाख रुपये कीमत के मोबाइल डिस्प्ले के 18 कार्टन पार कर दिए थे। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर बोगी में से माल चोरी की जानकारी हुई थी। चेन्नई से नई दिल्ली जाने वाले ट्रेन 02615 जीटी एक्सप्रेस के पार्सल बोगी से 30 जुलाई को मोबाइल की डिस्प्ले दिल्ली भेजी जा रही थीं। बताया गया है कि जब ट्रेन नई दिल्ली पहुंची तो उसमें मोबाइल डिस्प्ले के कार्टन नहीं थे। इस संबंध में आरपीएफ को जानकारी दी गई। ऐसे में जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि आगरा के बिल्लोचपुरा स्टेशन पर रात साढे़ तीन से चार बजे के बीच चोरी की गई। जानकारी के बाद आरपीएफ आगरा कैंट की डिटेक्टिव विंग को मामले की जांच सौंपी गई। प्रेसवार्ता के दौरान आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि गैंग बहुत शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देता है। इनकी दो टीमें काम करती हैं। एक टीम ट्रेन में चलती है तो दूसरी टीम चोरी के माल को ले जाने के लिए पहले से तैयार रहती है। पहले से तय जगह पर ये चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकते हैं या फिर चलती ट्रेन से माल को बाहर फेंक देते हैं। इसके बाद इनकी दूसरी टीम माल को ले जाती है। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि ने गैंग के छह सदस्य मो. अकबर, पूरन सलाउद्दीन शाहिद, मो. इमरान निवासीगण नई दिल्ली व वकील निवासी साहिबाद हैं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779

 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent