सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र में अब बिजली बिभाग पूरी तरह मनमानी पर उतर आई है सिकरारा में लगगभ 48 घंटे में 2 घंटे बिजली मिली है, बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी अधिकारी से बात करने पर वो फोन नहीं उठाते है और सिकरारा उपकेंद्र पर शिकायत करने पर कहते है अगर ज्यादा आप लोग हल्ला करेंगे जो मिल रही वो भी बंद हो जाएगी पूरे सिकरारा क्षेत्र में बिजली को लेकर लोग नाराज है,
वही कुछ लोगों का कहना कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक सिकरारा को लेकर कुछ नहीं कर रहा और आगे आने वाले उप चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बिजली होगा और बिजली विभाग के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते और कुछ लोगों का कहना सायद यहां उपकेंद्र पर कोई बड़ा अधिकारी जल्दी आते भी नहीं सिकरारा की बिजली 2 से 3 घंटे विजली मिलना किसानों के लिए मुसीबत बन गया है।
धान की फसल बर्बाद हो रही है लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और इसी तरह चलता रहा तो जनता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगी।