- Advertisement -
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मड़ियाहूं नवोदय विद्यालय की चार सीटों में से एक पर श्रुति गुप्ता ने कब्जा कर मुंगराबादशाहपुर का गौरव बढ़ाया है। बीते 8 फरवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में मुंगराबादशाहपुर के नईगंज निवासी बृजेश गुप्ता की पुत्री श्रुति गुप्ता का जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।
परीक्षा का परिणाम 27 जून को आया था। नवोदय विद्यालय द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रुति के माता-पिता को तीन जुलाई को मिला। जिसके बाद घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। श्रुति नगर के सिटी पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 की छात्रा हैं। श्रुति ने विजन कैरियर क्लासेस के डायरेक्टर पुरुषोत्तम पांडेय के सानिध्य में कोचिंग किया है। चयन की खबर सुनने के बाद पुरूषोत्तम ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस दौरान शिक्षक हरिश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -