शाहगंज (जौनपुर): त्योहारी सीजन में नगर के अलावा कस्बों में भी कपड़ा बाजार किसी से पीछे नहीं। अगस्त व सितंबर में सुस्त पड़े बाजार में अब रौनक लौट रही है। त्यौहार की तैयारी में खरीदार बाजार पहुंच रहे हैं। कपड़े की मार्केटिंग में खासी धूम है, महिलाओं में वेस्टर्न फैशन का क्रेज है तो युवाओं में कुर्ता पजामा और शर्ट व पैंट की जबरदस्त मांग है।
बच्चियों में फ्राक, बेल बॉटम जींस टॉप की बिक्री दुकानों में हो रही है।
त्योहारी सीजन में लोग बाजार में पहुंचने लगे हैं। बाजारों में फुटवियर, कास्मेटिक व जनरल स्टोर की दुकानों पर भीड़ दिखाई पड़ रही है। सबसे अधिक कपड़ों की दुकानों पर भीड़ जुट रही है। वहां महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक दिखाई पड़ रही है। बच्चों में पांरपरिक शर्ट, टी-शर्ट, जींस के पैंट फार्मल पेंट की खरीदारी हो रही है।
इस साल महिलाओं में वेस्टर्न फैशन के कपड़ों का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। दुकानों पर नए फैशन के कपड़ों की खासी खरीदारी हो रही है। पुरुष वर्ग में पेंट शर्ट के साथ ही टी-शर्ट की डिमांड है। फिलहाल दुकानों में ग्राहकों के पहुंचने से बाजार की रौनक लौट आई है, जिससे दुकानदार भी खुश हैं। दुकानदारों की अच्छी आमदनी हो रही है
इस वर्ष वेस्टर्न फैशन के कपड़ों की काफी मांग है। साथ में पारंपरिक परिधान की भी खरीद हो रही है। आने-वाले दिनों में भीड़ और बढ़ेगी-
युवतियां कुर्ती, प्लाजो व क्राप टाप को काफी पसंद कर रही है। पुरुष कुर्ता व पायजामा की खरीदारी काफी कर रहे हैं। इसके साथ ही पैट-शर्ट के अलावा जींस व टी-शर्ट की भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है – मनीष कुमार अग्रहरी (डायरेक्टर) फैशन फर्स्ट शाहगंज
वर्तमान अध्यक्ष -लायंस क्लब शाहगंज स्टार
महंगाई का असर भी बाजार में दिख रहा है। हालांकि फिर भी ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।