पत्रकारिता जगत के पुरोधाओं के निधन पर शाहगंज पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि | #TejasToday

पत्रकारिता जगत के पुरोधाओं के निधन पर शाहगंज पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि | #TejasToday

समाजसेवी शरद को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश | #TejasToday

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पत्रकारिता जगत के पुरोधाओं के असामयिक निधन पर जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज ईकाई के अध्यक्ष एख़लाक खान की अध्यक्षता एक शोकसभा का आयोजन नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में किया गया। मंगलवार की अपराह्न आयोजित शोकसभा में सर्वप्रथम सभी गतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
शोकसभा को सम्बोधित करते हुए पत्रकार गुलाम साबिर ने कहा कि गत दिनों जनपद में पत्रकारों का असामयिक निधन हुआ है जिससे पत्रकारिता जगत के लोग मर्माहत हैं। वहीं पत्रकार अजय सिंह ने कहा कि कोविड महामारी ने हमारे कई संरक्षकों को हमसे छीन लिया है। जिसकी भरपाई होना असम्भव है। ईश्वर सभी गोलोक वासियों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
वहीं पत्रकार रवि शंकर वर्मा ने कहा कि पत्रकारों की नर्सरी लगाने वाले वरिष्ठ पत्रकार तरूणमित्र के समूह सम्पादक कैलाश नाथ जी ने पत्रकारिता का मापदंड बनाया था जिसका अनुसरण कर आज तमाम पत्रकार अपनी लेखनी का लोहा मनवा रहे हैं।
वहीं दैनिक मान्यवर के सम्पादक ओमप्रकाश जायसवाल एवं सम्पादक साजिद हमीद ने अपने मृदुल स्वभाव से सभी के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी। इन सभी के अलविदा कहने से सभी स्तब्ध हैं। शोकसभा का संचालन प्रीतम सिंह ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव, इकरार खान, बाबा सिंह, ज़ेया अनवर, फैज़ान अंसारी, राजकुमार अश्क, मुलायम सोनी, अज़ीम सिद्दीकी, शारिक खान, फहद खान समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent